CG Election : दूसरे चरण के लिए नामांकन दाखिल करने का आज अंतिम दिन, सीएम दुर्ग से भरेंगे नामांकन...
विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन का आज अंतिम दिन है। आखिरी दिन होने की वजह से भाजपा, कांग्रेस और बाकी दलों के सभी प्रत्याशी आज नामांकन भरेंगे...पढ़े पूरी खबर;
रायपुर- दूसरे चरण के विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन का आज अंतिम दिन है। आखिरी दिन होने की वजह से भाजपा, कांग्रेस और बाकी दलों के सभी प्रत्याशी आज नामांकन भरेंगे। सीएम भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) आज दुर्ग में नामांकन दाखिल करेंगे। सुबह 10.30 बजे दुर्ग जिले के लिए सीएम रवाना होंगे, सुबह 11.15 बजे दुर्ग कलेक्ट्रेट में नामांकन दाखिल करेंगे। दोपहर 1 बजे जालबंधा के लिए रवाना हो जाएंगे।
आपको बता दें, आज प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) के साथ आमसभा में सीएम बघेल शामिल होने वाले हैं। दोपहर 3.15 बजे बिलासपुर में भी आमसभा को संबोधित करेंगे। शाम 5.30 बजे सीएम अपने निवास पर लौंट आएंगे।
7 प्रत्याशी भरेंगे नामांकन...
जानकारी के मुताबिक, बीजेपी की बात की जाए तो रायपुर के 7 उम्मीदवार नामांकन भरने वाले हैं। शक्ति प्रदर्शन के साथ नामांकन दाखिल करने की तैयारी में हैं सभी प्रत्याशी...