आज होगा फैसला छत्तीसगढ़ में डीजल पेट्रोल के दाम का- भूपेश कैबिनेट की बैठक पर रहेगी सब की नज़र

मुख्यमंत्री द्वारा पेट्रोल-डीजल की कीमतें सभी सात पड़ोसी राज्यों से कम रखने का बयान देने के बाद छत्तीसगढ़ सरकार वैट घटाने की तैयारी कर रही है। भूपेश कैबिनेट की सोमवार को होने वाली बैठक में पेट्रोल-डीजल पर लगने वाले वैट में कमी का निर्णय लिया जा सकता है। इससे डीजल पेट्रोल की कीमतें छत्तीसगढ़ में भी कम हो जाएंगी। पढ़िए पूरी ख़बर...;

Update: 2021-11-22 02:43 GMT

रायपुर: छत्तीसगढ़ सरकार अब यहां पेट्रोल-डीजल की कीमतें सभी सात पड़ोसी राज्यों से कम करने के लिए वैट घटाने की तैयारी कर रही है। भूपेश कैबिनेट की सोमवार को होने वाली बैठक में पेट्रोल-डीजल पर लगने वाले वैट में कमी का निर्णय लिया जा सकता है। इससे दोनों ही पेट्रोलियम प्रोडक्ट की कीमतें छत्तीसगढ़ में भी कम हो जाएंगी।

राजधानी रायपुर में पेट्रोल 101.86 रुपए और डीजल 93.77 रुपए प्रति लीटर के दर से बिक रहा है। जबकि मध्य प्रदेश में यह 107.23 रुपए और बिहार में 105.90 रुपए प्रति लीटर के स्तर पर है। अन्य पड़ोसी राज्यों में पेट्रोल 95.26 रुपए से लेकर 109.96 रुपए और डीजल 86.80 रुपए से लेकर 94.61 रुपए प्रति लीटर तक है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पहले ही संकेत दे चुके हैं कि सरकार प्रदेश में पेट्रोल-डीजल पर वैट घटाने पर विचार कर रही है।

हमने पेट्रोल-डीजल पर वैट, कमी से होने वाला असर और पड़ोसी राज्यों में पेट्रोलियम प्रोडक्ट के रेट और वैट से संबंधित प्रस्ताव शासन को भेज दिया है। फैसला कैबिनेट की बैठक में ही होगा।

-टीएस सिंहदेव, मंत्री-वाणिज्यिक कर-छत्तीसगढ़

वाणिज्यिक कर मंत्री टीएस सिंहदेव की ओर से विभाग ने हाल में पेट्रोल-डीजल पर वैट, कमी का असर और पड़ोसी राज्यों में रेट-वैट के तुलनात्मक आंकड़ों के साथ प्रस्ताव शासन को भेजा था। यही सोमवार के कैबिनेट में चर्चा में आएगा और वैट घटाने का फैसला होने के संकेत मिल रहे हैं।

Tags:    

Similar News