कल सुबह ही पानी भर लें रायपुरवासी, शाम को नहीं होने वाली सप्लाई
राजधानी रायपुर में कल शुक्रवार की शाम पानी की सप्लाई नहीं होगी। फिल्टर प्लांट में 10 घंटे शटडाउन की वजह से ऐसा होगा। पढ़िए पूरी खबर-;
रायपुर। राजधानी रायपुर में कल शुक्रवार की शाम पानी की सप्लाई नहीं होगी। फिल्टर प्लांट में 10 घंटे शटडाउन की वजह से ऐसा होगा।
दरअसलर, फिल्टर प्लांट में 10 घंटे शटडाउन की वजह से पानी की सप्लाई नहीं की जाएगी। शहर के 33 पानी टंकियों में पानी की सप्लाई नहीं की जाएगी। सुबह पानी सप्लाई के बाद शाम को पानी की सप्लाई नहीं हो पायेगी। पेयजल सप्लाई की व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए शटडाउन लिया जा रहा है। ताकि गर्मी के पहले प्लांट से लेकर टंकियों को साफ व उसकी मरामत कराई जा रही है।