जमीन के लिए ली छोटे भाई की जान : मारकर घर की बाड़ी में दफनाया, ऐसे हुआ मामले का खुलासा...
छोटे भाई की हत्या कर घर की बाड़ी में ही शव दफन करने वाले भाई को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही पुलिस ने पंचनामा कर दफनाए गए शव को बरामद कर लिया है। क्यों की भाई की हत्या और कैसे हुआ खुलासा पढ़िए पूरी खबर...;
तुलसी राम जायसवाल/भाटापारा। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के भाटापारा में छोटे भाई की हत्या कर घर की बाड़ी में ही शव दफन करने वाले भाई को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही पुलिस ने पंचनामा कर दफनाए गए शव को बरामद कर लिया है। बताया जा रहा है की जमीन विवाद को लेकर हत्या की गई थी। मामला ग्रामीण थाना क्षेत्र के ग्राम तरेंगा का है।
मिली जानकारी के अनुसार भाटापारा के ग्राम तरेंगा में रहने वाले धनेश तिवारी का अपने छोटे भाई शिव तिवारी (25) के साथ घर में 5 जुलाई को शराब पीकर जमीन संबंधित विवाद हुआ। इसमें आवेश में आ कर धनेश ने शिव का गला दबाकर हत्या कर दी। फिर घर की बाड़ी में कान्दा लगाने के लिए किए गए गड्ढे में ही शव को दबा कर ससुराल चला गया। मृतक शिव तिवारी के मामा ने फोन किया तो लगातार मृतक का फोन बन्द बताया। इस पर उन्हें आशंका हुई। इसके बाद उन्होंने ग्रामीण थाने में मृतक की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई और बड़े भाई धनेश तिवारी की पता तलासी की बता कही। इस पर धनेश का पता चलने पर मामा ने उससे मामले को लेकर बात की तो धनेश ने इसमें कोई रूची नहीं दिखाई। इस पर मामा को शक हुआ। इसके बाद 10 जुलाई को वह अपने गांव से फिर तरेंगा पहुंचे तो दरवाजा बन्द देखकर बाड़ी की तरफ से कुदकर घर में प्रवेश किया। उन्हें बाड़ी से बदबू आने पर उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी। सोमवार को पुलिस ने पंचनामा कराकर खोदाई की तो गड्ढे में शिव तिवारी का शव मिला। इस पर पुलिस धनेश को हिरासत में कड़ी पूछताछ की तो आरोपी धनेश तिवारी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया। देखिए वीडियो-