धान खरीदी केंद्रों में पहुंचे फटे बोरे : डा. रमन ने ट्वीट कर वीडियो किया शेयर... पढ़िए पूर्व सीएम ने क्या लिखा...
डा. रमन ने ट्वीट कर सरकार पर निशाना साधते हुए लिखा है कि, दाऊ जी... आप तो स्वघोषित किसान पुत्र हैं, फिर भी आपको बारदाने की इतनी समझ नहीं है। डा. रमन ने और क्या लिखा है... पढ़िए...;
रायपुर। छत्तीसगढ़ में इस साल धान की खरीदी 1 नवंबर से ही शुरू हो गई है। लेकिन कहीं धान की फसल नहीं पकने तो कहीं इंतजाम आधे-अधूरे होने की शिकायतें आए दिन मिल रही हैं। अब इसी बीच धान खरीदी केंद्र कुंरा के किसानों ने सड़े-गले बारदानों का वीडियो बनाकर डाला है। वीडियो में किसान बुरी तरह से फटा हुआ बोरा दिखाते हुए कहते सुनाई दे रहे हैं कि, ए देख भाई एही नवा बोरा ल हमर कका ह भेजे हे... एही बोरा में धान ल भरे बर कहे हे... अब उसी वीडियो को प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह ने अपने ट्विटर पर लगाकर सवाल उठाए हैं।
क्या लिखा डा. रमन ने...
डा. रमन ने ट्वीट कर सरकार पर निशाना साधते हुए लिखा है कि, दाऊ जी... आप तो स्वघोषित किसान पुत्र हैं, फिर भी आपको बारदाने की इतनी समझ नहीं है। छत्तीसगढ़ के किसानों को ऐसे फटे-पुराने बारदाने देकर आप क्या सिद्ध करना चाहते हैं? डा. रमन ने आगे लिखा है कि, आप चाहे किसानों की आवाज कितनी भी दबाएं... लेकिन बीजेपी प्रदेश के किसानों के साथ खड़ी है। डा. रमन ने ट्वीट कर सरकार पर निशाना साधते हुए लिखा है कि, दाऊ जी... आप तो स्वघोषित किसान पुत्र हैं, फिर भी आपको बारदाने की इतनी समझ नहीं है। डा. रमन ने और क्या लिखा है... पढ़िए...