आश्रय स्थल बना प्रताड़ना गृह : चंद्राकर बोले- सरकार हिम्मत दिखाए... एनजीओ और अधिकारी पर FIR कराएं

सरकार के पास हिम्मत हैं तो उस महिला के ऊपर एफआईआर करवाएं। उस एनजीओ को ब्लैक लिस्टेड करवाएं। वो एनजीओ बच्चों का आश्रय गृह नहीं बल्कि प्रताड़ना गृह है। और क्या कहा अजय चंद्राकर ने पढ़िए...;

Update: 2023-06-05 07:02 GMT

रायपुर। छत्तीसगढ़ के कांकेर में अनाथ आश्रम में बच्चियों के साथ क्रूरता के मामले में पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने राज्य सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि, मारपीट करने वाली एक एनजीओ की अधिकारी है, जो नौकरी के नाम पर मस्ती कर रही है। सरकार के पास हिम्मत हैं तो उस महिला के ऊपर एफआईआर करवाएं। उस एनजीओ को ब्लैक लिस्टेड करवाएं। वो एनजीओ बच्चों का आश्रय गृह नहीं बल्कि प्रताड़ना गृह है।

छत्तीसगढ़ एक परिवार का अभ्यारण्य बन गया

केंद्रीय गृहमंत्री शाह के प्रदेश दौरे पर राज्य के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के बयान पर अजय चंद्राकर ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि, जनसंपर्क अभियान के तहत अलग-अलग नेताओं का दौरा है। उसमें केंद्रीय गृहमंत्री भी आ रहे हैं, लेकिन लोकतांत्रिक गतिविधियों को यहां पसंद नहीं करते। छत्तीसगढ़ एक परिवार का अभ्यारण्य बन गया है। कांग्रेस में जारी बैठकों के दौर और कुछ लोगों की नाराजगी भी सामने आई है के मामले में श्री चंद्राकर ने कहा कि, कुमारी शैलजा कुछ नहीं कर सकती। उनका लक्ष्य है छत्तीसगढ़ को हरियाणा जैसा बनाए। वो चाहती हैं कि हरियाणा जैसी स्थिति छत्तीसगढ़ की भी हो।

कांग्रेस को हराने के लिए शैलजा जी काफी

कांग्रेस के डिनर के डिप्लोमेसी पर अजय चंद्राकर ने कहा, वे बनाए चुनाव की रणनीति, हारने के लिए चुनाव की रणनीति की जरूरत नहीं पड़ती, जितने के लिए पड़ती है। इन्हें हराने के लिए शैलजा जी काफी हैं। रायपुर में आज करीब 200 लोग भाजपा में प्रवेश करेंगे। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रमन सिंह और प्रदेश अध्यक्ष अरुण साहू की उपस्थिति में भाजपा में प्रवेश होगा। कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में आयोजित कार्यक्रम में ये लोग पार्टी में शामिल होंगे। पिछले सप्ताह कलाकार, समाजसेवी सहित 450 से अधिक लोगों ने भाजपा में प्रवेश किया था।   

Tags:    

Similar News