खेत में पलटा ट्रैक्टर : दबने से 2 मासूमों की मौत, 3 गंभीर रूप से घायल
खेत में ट्रैक्टर लेकर खेती संबंधी काम के लिए गए हुए थे, तभी अचानक ट्रैक्टर के पलटने से दो बच्चों की दबकर मौके पर मौत हो गई। पढ़िए पूरी खबर...;
जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले के कावड गांव में ट्रैक्टर पलट जाने से दो बच्चों की मौत हो गई। इस घटना में 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद घायल लोगों को इलाज के लिए भानपुरी सिविल अस्पताल भेजा गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को मेडिकल कॉलेज जगदलपुर रेफर कर दिया गया है। मामला भानपुरी थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार, मृत बच्चों की उम्र 6 और 7 साल है। मृतक और घायल सभी लोग किसान सुकरू के परिवार के हैं। बताया जा रहा है कि, खेत में ट्रैक्टर लेकर खेती संबंधी काम के लिए गए हुए थे, तभी अचानक ट्रैक्टर के पलटने से दो बच्चों की दबकर मौके पर मौत हो गई।