'मझधार' में फंसा ट्रैक्टर : पानी के प्रवाह को कम आंकना पड़ा भारी, चालक ने कूदकर बचाई अपनी जान
रास्ते मे पड़ने वाली चिनार नदी बारिश की वजह से उफान पर थी। ड्राइवर ने सोचा कि ट्रैक्टर इतने पानी मे आराम से पार लग जाएगी। परन्तु ट्रेक्टर जब बीच नदी में पहुंची तो वहीं फंस गई। उसके बाद ड्राइवर तैर कर बाहर आ गया। पढ़िए पूरी खबर...;
फ़िरोज़ खान-भानुप्रतापपुर। छत्तीसगढ़ के भानुप्रतापपुर में ट्रैक्टर ड्राइवर ने उफनती हुई नदी में ट्रेक्टर घुसा दी। उसके बाद ट्रैक्टर बीच नदी में तेज धाराओं के बीच फंस गई। ड्राइवर ने मुश्किल से अपनी जान बचाई। यह घटना विकासखण्ड भानुप्रतापपुर के ग्राम हाटकर्रा के चिनार नदी की है।
मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना भानुप्रतापपुर के ग्राम हाटकर्रा के चिनार नदी की है। ट्रैक्टर ग्राम कोटगांव से आ रही थी, तभी वाहन चालक मिलतु कैमरो ट्रैक्टर लेकर ग्राम हाटकर्रा से कोरर की ओर आ रहा था। रास्ते मे पड़ने वाली चिनार नदी बारिश की वजह से उफान पर थी। ड्राइवर ने सोचा कि ट्रैक्टर इतने पानी मे आराम से पार लग जाएगी। परन्तु ट्रेक्टर जब बीच नदी में पहुंची तो वहीं फंस गई। उसके बाद ड्राइवर तैर कर बाहर आ गया।
ड्राइवर जानता था तैरना-जिसकी वजह से बची जान
नदी की तेज धार के सामने ट्रैक्टर की ताकत बेहद कमजोर साबित हुई और ड्राइवर को जान के लाले पड़ गए। तब उसने नदी में छलांग लगा दी। गनीमत थी, कि ड्राइवर तैरना जानता था। जिसकी वजह से वह तैर कर बाहर आ गया। गाड़ी कोरर के जय राम मंडावी की बताई जा रही है।