CG News : यातायात विभाग की जांच बना आम आदमी के लिए मुसीबत, अपराधियों को खुली छूट...आम लोगों को करते हैं परेशान...

चोरी की सामन खरीदने वालों की दुकान सजी है। जंहा यातायात विभाग ने चेकिंग अभियान चलाया है। यही पुलिस के लिए कमाई का जरिया बन चुका है...पढ़े पूरी खबर;

Update: 2023-11-23 10:13 GMT

हेमंत वर्मा/धरसींवा- रायपुर से बिलासपुर जाने वाली विधानसभा रोड के पास चोरी की सामन खरीदने वालों की दुकान सजी है। जंहा यातायात विभाग ने चेकिंग अभियान चलाया है। यही पुलिस के लिए कमाई का जरिया बन चुका है। बता दे कि, वाहन के कागजात और लाइसेंस नहीं होने पर ट्रैफिक पुलिस वाहन चालकों से अवैध वसूली का कोई मौका नहीं छोड़ती, चाहे वाहन में कोई मरीज हो या गर्भवती महिला उसे चढ़ावा देने के बाद ही वाहन को जाने दिया जाता है।

दरअसल, सिलतरा से लेकर धनेली तक और सांकरा से लेकर टाटीबंद तक खुलेआम पुलिस की सरक्षण में कोयला चोरी करने वालों की दुकान खुली है। जंहा पुलिस कार्यवाही नहीं करती, लेकिन धनेली और विधानसभा रोड और टाटीबंद रोड पर वाहन चेकिंग के नाम पर वसूली अभियान शुरू हो जाता है। शहर से बाहर जाने वाली सड़कों पर हालत और भी खराब है। पुलिस के अलावा ट्रैफिक पुलिस की ओर से अलग से चेकिंग अभियान चलाया जाता है। बोलचाल की भाषा में 'हफ्ता' वसूली कहलाने वाली यह प्रथा यहां 'रोजाना' चल रही है। वाहन चालकों की मजबूरी है कि, वे चाहकर भी कुछ नहीं बोल सकते, रोज चालान काटने वाली पुलिस रसीद देते समय यह तक बताना जरूरी नहीं समझती की किस कमी या गलती पर चालान किया गया है।


बेबसी जाहिर कर चुके हैं

प्रदेश की जनता की नजरों में भले ही पुलिस की रंग खाकी है और जनता के सेवक हैं, लेकिन पुलिस ने जिस तरह से अपनी सीमा रेखा खिंची ली है। उससे जनता पीस रही है, सिस्टम की इस बेरुखी का बड़ा मामला आप सिलतरा और धरसींवा क्षेत्र में देख सकते हैं, जंहा यातायात पुलिस वाहन जांच के लिए चेक पोस्ट लगाते हैं, उसके सामने कोयला चोरों की दुकान सजती है और उस पर कार्रवाई का जिम्मा यातायात का नहीं, थाना पुलिस देते हैं और अगर चालन की कार्रवाई हो रही है तो वहां स्थानीय पुलिस मूकदर्शक हो जाते हैं।

गर्भवती महिला हो या गम्भीर मरीज...नहीं जाने देंगे

विधान सभा चौक हो या धनेली चौक अगर कोई बोलोरो वाहन या अन्य वाहन जा रही है तो उस वाहन को जांच के लिए रुकना जरुरी है। एक बोलोरो वाहन में एक गर्भवती महिला अस्प्ताल जा रही थी। वाहन मालिक गिड़गिड़ाते रहे मुझे छोड़ दीजिये, सर अस्प्ताल पहुचना है...लेकिन पुलिस की टीम अड़ी रही, लेकिन जब धरसींवा विधायक ने हस्तक्षेप किया, तब जाकर गर्भवती महिला अस्प्ताल पहुंची।

कोयला चोर पुलिस के संरक्षक में...

धरसींवा थाना के सिलतरा क्षेत्र में इन दिनों पुलिस की धमक फीकी पड़ गई है। एक तरफ बेबस लोगों पर पुलिस की धौस चल रही है तो वहीं दूसरी ओर पुलिस की कुछ तथाकथित कर्मी कोयला चोरों के संरक्षक बन कर दुकान चलवा रहे हैं।

Tags:    

Similar News