Accident : ट्रेलर ने कार को मारी जोरदार टक्कर, हादसे में IPS अफसर के माता-पिता और नानी की मौत...

भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें IPS अफसर के माता-पिता और नानी की मौत हो गई है। एक ट्रेलर ने कार को जोरदार ठोकर मार दी थी...पढ़िए पूरी खबर;

Update: 2023-11-29 06:58 GMT

दुर्ग- छत्तीसगढ़ के भिलाई में भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें IPS अफसर के माता-पिता और नानी की मौत हो गई है। एक ट्रेलर ने कार को जोरदार ठोकर मार दी थी, जिसके बाद इन तीन लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने ट्रेलर को जब्त कर लिया है और तीनों के शव को लाल बहादुर सुपेला अस्पताल में भेज दिया है।

आईपीएम अधिकारी का नाम पीजी नित्या बताया जा रहा है। दंपति पी वेंकट रत्नम और पी शांति की बेटी पीजी नित्या IPS हैं और उसके पति लद्दाख में SSP हैं। वहीं दंपति का बेटा मर्चेंट नेवी में काम करता है। माता-पिता की मौत की सूचना मिलते ही ये लोग फौरन भिलाई पहुंचे, आज उनकी मौजूदगी में माता-पिता और नानी का अंतिम संस्कार किया जाएगा।

Tags:    

Similar News