Train News : जनवरी में रद्द होने वाली छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस 8 से हो जाएगी बंद
रेल अफसरों ने शुक्रवार की शाम एक नोटिफिकेशन जारी करते हुए छत्तीसगढ़, गोडवाना एक्सप्रेस को भोपाल मंडल में इंटरलाकिंग कार्य के लिए 8 दिसम्बर से तीन दिन तक बंद करने निर्णय लिया है, जिसके कारण दिसम्बर से लेकर मार्च माह तक बाहर आने-जाने वाले यात्रियों के लिए मुसीबत बढ़ने वाली है। पढ़िए पूरी खबर...;
■ मथुरा से पहले भोपाल मंडल में नान इंटरलाकिंग कार्य, रद्द रहेगी गोंडवाना एक्सप्रेस भी
बिलासपुर । पहले मथुरा रेल मंडल( Mathura Railway Division)में यार्ड रिमाडलिंग के लिए रेल प्रशासन (railway administration)ने बिलासपुर (Bilaspur), रायपुर (Raipur) और नागपुर (Nagpur)डिवीजन से होकर होकर गुजरने वाली छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस (Chhattisgarh Express)को जनवरी और फरवरी दो माह के लिए रद्द करने का आर्डर जारी किया था। वहीं जनवरी से पहले रेल अफसरों ने शुक्रवार की शाम एक नोटिफिकेशन जारी करते हुए छत्तीसगढ़, गोडवाना एक्सप्रेस को भोपाल मंडल में इंटरलाकिंग कार्य के लिए 8 दिसम्बर से तीन दिन तक बंद करने निर्णय लिया है, जिसके कारण दिसम्बर से लेकर मार्च माह तक बाहर आने-जाने वाले यात्रियों के लिए मुसीबत बढ़ने वाली है।
रेल प्रशासन ने जितनी रेल लाइन, आटो सिग्नलिंग, इलेक्ट्रफिकेशन सहित अन्य कार्यो को वर्षो से नहीं किया। वह कार्य पिछले तीन साल से अचानक शुरु कर दिया गया। दूसरे जोन के साथ दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के नागपुर और कटनी सेक्शन में तीसरी लाइन को जोड़ने का कार्य एवं बिलासपुर से ईब के बीच चौथी लाइन और अन्य कार्य किए जा रहे हैं। इस रूट में जब काम नहीं हुआ था तो भी यात्री गाड़ियों के साथ मालगाड़ियों का सुचारू रूप से परिचालन हो रहा था। इसमें ट्रेनें भी घंटो लेट नहीं होती थी। अचानक रेलवे ने काम शुरु तो कर दिया, जिसमें मालगाड़ियों का धड़ल्ले से परिचालन हो रहा है और यात्री गाड़ियों को रेलवे लगातार रद्द किया जा रहा है। एक मालगाड़ी के वैगन में दो से तीन और चार मालगाड़ियों को जोड़कर चलाया जा रहा है, जिसमें लाइन के कार्य प्रभावित नहीं हो रहे हैं। इसकी वजह से सबसे अधिक परेशानियां यात्री झेल रहे हैं, जिन्हें अपनी कंफर्म टिकिट को मजबूरी में रिफंड करआने-जाने के लिए दूसरे संसाधन का उपयोग करना पड़ रहा है। रेलवे पूर्व में 100 से अधिक यात्री ट्रेनों के पहिए को रोकने का आर्डर जारी कर चुका है। इसमें बिलासपुर से लेकर नागपुर डिवीजन होकर चलने वाली छत्तीसगढ़, गोंडवाना एक्सप्रेस भी शामिल है, जो उत्तर व मध्य रेलवे आगरा रेल मंडल में 27 नवम्बर से 23 मार्च तक पलवल-मथुरा सेक्शन के मथुरा यार्ड में आधुनिकीकरण कार्य के लिए जनवरी से मार्च तक रद्द हो चुकी है। मथुरा का कार्य शुरु होने के बाद अब पश्चिम मध्य रेलवे भोपाल मंडल के बुदनी बरखेड़ा के बीच नान इंटरलाकिंग कार्य के चलते गोंडवाना, छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस 6 से लेकर 10 दिसम्बर तक रोक दिया गया है।
कम पड़ रहे हैं छत्तीसगढ़ के पांच रैक
रेलवे जानकारों के अनुसार बिलासपुर से रायपुर, नागपुर होकर अमृतसर तक जाने वाली छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस के अप-डाउन का समय 48 घंटे से अधिक होता है। छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस को चलाने के लिए पांच रैक का उपयोग किया जा रहा है। वहीं भोपाल रेल मंडल में कार्य के लिए छत्तीसगढ़ के दो रैक को रोककर तीन रैक चलाया जा सकता है, जिससे यात्रियों को भी परेशानी नहीं होगी।
ये हैं रद्द ट्रेनें
■ 6 से 7 दिसम्बर
को 12410 निजामुद्दीन-रायगढ़ गोंडवाना एक्सप्रेस।
■ 8 व 9 दिसम्बर
को 12409 रायगढ़- निजामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस।
■ 6 से 8 दिसम्बर
तीन दिन तक 18237 कोरबा- अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस ।
■ 8 से 10 दिसम्बर
तीन दिन तक 18238 अमृतसर- बिलासपुर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस।
■ 6 से 8 दिसम्बर
तीन दिन तक 08210 बिलासपुर- कोरबा पैसेंजर स्पेशल ।
कोरबा भी नहीं जाएगी ट्रेन
रेलवे पश्चिम मध्य रेलवे भोपाल मंडल के भोपाल-इटारसी रेल खंड पर बुदनी, बरखेड़ा घाट Train News : जनवरी में रद्द होने वाली छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस 8 से हो जाएगी बंदसेक्शन के बीच तीसरी लाइन चाले करने के लिए बुदनी, मिडघाट, चौका एवं बरखेड़ा स्टेशनों पर प्री नान, नान इंटरलाकिंग कार्य करने जा रही है, लेकिन उसका पूरा असर बिलासपुर से कोरबा के बीच चल रही पैसेंजर स्पेशल के बीच भी होने जा रहा है। रेलवे के अनुसार छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस के 6 से 8 दिसम्बर तक बिलासपुर-कोरबा पैसेंजर भी रद्द की जा रही है।