Train : ऐसी मजबूरी... इंदौर जाने रायपुर के यात्रियों ने बिलासपुर में पकड़ी ट्रेन, दिल्ली के लिए नागपुर तक सड़क से सफर
न्यू कटनी ब्लाक के कारण 24 ट्रेन रद्द होने से शुक्रवार को मध्यप्रदेश जाने यात्रियों को दो बार बदलनी पड़ी ट्रेन। पढ़िए पूरी खबर ...;
रायपुर। रेल यात्रियों (Train travel)के लिए शुक्रवार को ट्रेन(Train) में सफर मुश्किलों से भरा रहा। दिल्ली और मध्यप्रदेश (Delhi and Madhya Pradesh)जाने वाली 30 से अधिक ट्रेन रद्द रही। कई ट्रेन परिवर्तित मार्ग से चली, जो यात्रियों | के लिए सिर दर्द बन गई। स्टेशन (station)में कई यात्री ऐस भी थे, जिन्हें ट्रेन परिवर्तित मार्ग की जानकारी नहीं थी और टिकट लेकर ट्रेन का इंतजार कर रहे थे। कुछ यात्रियों को मौके पर हीट्रेन के दूसरी दिशा से चलने की सूचना मिली। पूछताछ केंद्रों में दोपहर से शाम तक यात्री अपनी ट्रेन और स्टॉपेज की जानकारी लेत रहे। हरिभूमि ने दोपहर 12 से शाम 4 बजे तक रेलवे स्टेशन में यात्रियों को हो रही परेशानी का जायजा लिया। सारनाथ और नौतनवा, बेतवा और गरीब रथ समेत छत्तीसगढ़ और नर्मदा एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों के नहीं चलने से यात्रियों के लिए शुक्रवार को दिल्ली और मध्यप्रदेश जाना मुश्किल हो गया। ट्रेनों के रद्द होने से यात्रियों को भोपाल जाने के लिए नागपुर जान रायपुर से यात्रियों को कोई सीधी ट्रेन नहीं मिली। मुख्य ट्रेनों के रद्द होने से दोपहर से शाम तक चली दर्जन ट्रेनों भारी भीड़ देखने को मिली। अमरकंटक भी शुक्रवार को कटनी के बजाय नागपुर से होकर चली, जिसने यात्रियों की परेशानी और बढ़ा दी।
नर्मदा एक्सप्रेस को यात्रियों ने बताया अंतिम ट्रेन
इंदौर जाने वाली नर्मदा एक्सप्रेस आज से 7 दिनों के लिए रद्द रहेगी। इस वजह से शुक्रवार को इंदौर जाने यात्री रायपुर से बिलासपुर पहुंचे। ट्रेन में सफर कर रहे रायपुर निवासी संस्कार श्रीवास्तव ने बताया कि रायपुर से 100 से अधिक यात्रियों ने बिलासपुर से नर्मदा एक्सप्रेस में सफर करने पहुंचे। भीड़ अधिक होने से कन्फर्म टिकट के यात्रियों को भी दिक्कत हुई। यात्री ने बताया कि बिलासपुर से सरस्वती शिशु मंदिर तिलक नगर के शिक्षक बच्चों को लेकर पेंड्रा रोड जा रहे थे। जनरल कोच में ठीक से बैठने के लिए जगह भी नहीं थी । पूरा कोच ठसाठस भरा था। कई बच्चों ने खड़े-खड़े पेंड्रा रोड तक की यात्रा की। लोग परेशानी से बचने के लिए स्लीपर में निकटतम स्टेशनों तक जाने के लिए टीटीई को ढूंढते रहे।
नागपुर जाने समय पर नहीं मिली ट्रेन
दिल्ली जाने के लिए रायपुर से ट्रेन उपलब्ध नहीं होने से कई यात्रियों ने नागपुर से ट्रेन में सफर करने की योजना बनाई, लेकिन ट्रेनों के रद्द और विलंब होने से यात्रियों को समय पर नागपुर के लिए ट्रेन नहीं मिली। अंत में यात्रियों को सफर ही खत्म करना पड़ा। दिल्ली और भोपाल के लिए यात्रियों को दो बार ट्रेन बदलनी पड़ी। वही अनुपपूर के लिए तो कोई भी ट्रेन नहीं मिल सकी।
नई दिल्ली रूट की 12 ट्रेनें रद्द
दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर और रायगढ़ से नई दिल्ली, अमृतसर के बीच की 12 ट्रेनें रद्द हुई हैं। यह स्थिति 30 सितंबर तक बनी रहेगी। ये ट्रेनें चलेंगी या नहीं कुछ कहा नहीं जा सकता, क्योंकि झांसी रेलवे स्टेशन में अगले तीन महीने तक काम चलेगा। रायपुर- बिलासपुर जैसे बड़े स्टेशनों से होकर जाने और आने वाली ऐसी 24 ट्रेनें न्यू कटनी ब्लाक के कारण रद्द की गई हैं। ये ट्रेनें छह अक्टूबर तक रद्द है। इनमें सारनाथ और नौतनवा, बेतवा और गरीब रथ शामिल है।यही स्थिति बिलासपुर स्टेशन तरफ की है।
जानकारी दी जा रही है
स्टेशन डायरेक्टर सीएस महापात्रा ने बताया कि ,यात्रियों को रद्द ट्रेनों की जानकारी दी जा रही है, जो ट्रेन दूसरे दिशा से चल रही है, उसकी सूचना भी टिकट खरीदने के दौरान ही यात्रियों को सूचित किया जा रहा है। स्टेशन में पूछताछ केंद्रों से ट्रेनों और परिवर्तित मार्ग की जानकारी मिल रही है।
अब 37 ट्रेनें रद्द 17 दिनों की फिर मुसीबत
रायपुर। रेलवे में ट्रेन रद्द का सिलसला खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। एक साथ विभिन्न रुट की ट्रेनें रद्द होने से यात्रियों की समस्या हर दिन बढ़ती जा रही है। अब रेलवे ने दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर के अंतर्गत राउरकेला स्टेशन का यार्ड का आधुनिकीकरण और तीसरी रेल लाइन को जोड़ने का कार्य बताकर 29 सितंबर से 15 अक्टूबर तक 37 ट्रेनों को अलग-अलग दिनों में रद्द कर दिया है। आधुनिकीकरण के चलते शिर्डी, हैदराबादए मुंबई और गोवा जाना मुश्किल हो जाएगा। रेलवे ने इन रूट में चलने वाली ट्रेनों को रद्द कर दिया है। रेलवे जिस गति से ट्रेनों को रद्द कर रहा है उस गति से ट्रेन बहाल नहीं हो रही है।
एक दिन प्रभावित होने वाली गाडी
12 अक्टूबर, 22894 हावड़ा-साईनगर शिरडी एक्सप्रेस।
14 अक्टूबर 22893 साईनगर शिरडी-हावड़ा एक्सप्रेस।
13 अक्टूबर 12812 हटिया-कुर्ला एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
15 अक्टूबर 12811 कुर्ला -हटिया एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
12 अक्टूबर 17005 हैदराबाद-रक्सौल एक्सप्रेस रद्द।
15 अक्टूबर 17006 रक्सौल-हैदराबाद एक्सप्रेस रद्द।
17 अक्टूबर 17008 दरभंगा-सिकंदराबाद एक्सप्रेस रद्द।
14 अक्टूबर 20971 उदयपुर शालीमार एक्सप्रेस रद्द।
15 अक्टूबर 20972 शालीमार-उदयपुर एक्सप्रेस रद्द । |
13 अक्टूबर,17321 वास्को डिगामा-जसीडीह एक्सप्रेस।
16 अक्टूबर 17322 जसीडीह- वास्को डिगामा एक्सप्रेस रद्द ।
02 अक्टूबर 12767 नांदेड़ -सांतरागाछी हमसफर एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 04 अक्टूबर 12768 सांतरागाछी- नांदेड़ हमसफर एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 11 अक्टूबर 20828 सांतरागाछी-जबलपुर हमसफर एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 12 अक्टूबर 20827 जबलपुर-सांतरागाछी हमसफर एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 11 अक्टूबर 22169 रानी कमलापति- सांतरागाछी हमसफर एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 12 अक्टूबर 22170 सांतरागाछी - रानी कमलापति हमसफर एक्सप्रेस रद्द रहेगी। दो दिन प्रभावित होने वाली गाड़ी : 01 व 15 अक्टूबर 22844 पटना-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी । 30 सितम्बर एवं 14 अक्टूबर 20822 सांतरागाछी-पुणे हमसफर एक्सप्रेस रद्द रहेगी । 02 एवं 16 अक्टूबर 20821 पुणे-सांतरागाछी हमसफर एक्सप्रेस रद्द रहेगी । ( 02 एवं 16 अक्टूबर 13426 सूरत - मालदा एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 07 एवं 14 अक्टूबर 13425 मालदा -सूरत एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 03 एवं 17 अक्टूबर, 2023 को 22511 कुर्ला- कामाख्या एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 08 एवं 11 अक्टूबर, 2023 को 22845 पुणे-हटिया एक्सप्रेस रद्द रहेगी । 09 एवं 13 अक्टूबर, 2023 को 22846 हटिया-पुणे एक्सप्रेस रद्द रहेगी 107 एवं 14 अक्टूबर, 2023 को 22830 शालीमार- भुजएक्सप्रेस रद्द रहेगी। 10 एवं 17 अक्टूबर, 2023 को 22829 भुज - शालीमार एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 30 सितम्बर एवं 14 अक्टूबर, 22512 कामाख्या-कुर्ला एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 29 सितम्बर एवं 13 अक्टूबर, 2023 22843 बिलासपुर-पटना एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
तीन दिन प्रभावित होने वाली गाड़ी
29 सितम्बर, 06 एवं 13 अक्टूबर 12870 हावड़ा-मुंबई एक्सप्रेस रद्द रहेगी । 1, 08 एवं 15 अक्टूबर 12869 मुंबई-हावड़ा एक्सप्रेस रद्द रहेगी । 29 सितम्बर से 01 अक्टूबर 18109 टाटानगर- इतवारी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
चार दिन से अधिक प्रभावित होने वाली गाड़ी
29 सितम्बर से 03 अक्टूबर, 2023 तक 18110 इतवारी- टाटानगर एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 29 सितम्बर से 03 अक्टूबर, 08, 10 से 14 अक्टूबर 12388 राजेंद्रनगर - दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 30 सितम्बर से 04 अक्टूबर, 08, 11 से 15 अक्टूबर 12387 दुर्ग-राजेंद्रनगर साउथ बिहार एक्सप्रेस रद्द रहेगी । 29 सितम्बर से 15 अक्टूबर 18113/18114 टाटानगर-बिलासपुर- टाटानगर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।