Train : 1 अक्टूबर से बदलेगा ट्रेनों का समय, सुधरेगी चाल

रायपुर रेल मंडल प्रपोजल बनाकर रेलवे बोर्ड को भेज चुका है। पूर्वोत्तर रेलवे की ट्रेनों में बदलाव किए गए हैं, जो जोन में चलती है। रेलवे के मुताबिक ट्रेनों की बदली हुई टाइमिंग और ठहराव को सिस्टम में फीड करना शुरू कर दिया गया है। पढ़िए पूरी खबर...;

Update: 2023-09-26 06:58 GMT

रायपुर। रेलवे (Railways )में एक अक्टूबर से विभिन्न ट्रेनों (trains)की नई समय सारणी लागू होने जा रही है। यात्रियों (passengers)की सुविधा अनुसार जोन और मंडल की लोकल और एक्सप्रेस ट्रेनों (express trains)के समय में बदलाव देखने को मिल सकता है। वर्तमान ट्रेनों का आवागमन और प्रस्थान का समय 30 सितंबर तक ही लागू रहेगा।

बीते दिनों रायपुर रेल मंडल प्रपोजल बनाकर रेलवे बोर्ड को भेज चुका है। पूर्वोत्तर रेलवे की ट्रेनों में बदलाव किए गए हैं, जो जोन में चलती है। रेलवे के मुताबिक ट्रेनों की बदली हुई टाइमिंग और ठहराव को सिस्टम में फीड करना शुरू कर दिया गया है। दूसरे जोन के टिकटों पर ट्रेनों के समय में बदलाव संबंधित संदेश लिखकर आने लगे हैं। दपूमरे जोन अब भी लोकल और एक्सप्रेस ट्रेनों में बदलाव को लेकर समय सारणी आने का इंतजार कर रहा है।

5 से 10 मिनट तक होगा बदलाव

रेलवे कनेक्टिंग ट्रेनों के यात्रियों के लिए दूसरे जोन की ट्रेनों को 5 से 10 मिनट तक जल्दी स्टेशन पहुंचने की मांग की है, ताकि एक ट्रेन के बाद दूसरी ट्रेन पकड़ने के लिए यात्रियों के पास पर्याप्त समय रहे। इस तरह उत्तर रेलवे की मांग पर जोन की लंबी दूरी वाली ट्रेनों के समय में बदलाव देखने को मिल सकता है, जिसमें छत्तीसगढ़, सारनाथ और साउथ बिहार समेत सिकंदराबाद का रायपुर पहुंचने का समय पहले से जल्दी हो सकता है।

समय सारणी आने पर ही बता सकूंगा

रायपुर रेल मंडल के डीआरएम संजीव कुमार ने बताया कि, एक अक्टूबर को ट्रेनों की नई समय सारणी लागू होगी। हमने प्रपोजल बनाकर बोर्ड को भेज दिया है। बोर्ड से इसकी मंजूरी मिली है या नहीं, यह समय सारणी आने पर ही बता सकूंगा।

वंदे भारत के समय में आंशिक बदलाव की संभावना

रेलवे की समय सारिणी में जोन की पहली वंदे भारत ट्रेन के समय में बदलाव हो सकता है। बिलासपुर से नागपुर के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस के समय में आंशिक बदलाव होने की बात कही जा रही है। जानकारी के मुताबिक जल्द ही नई समय सारणी जोन पहुंच सकती है। लोको पायलटों, गार्ड ट्रेन मेनेजर, स्टेशन मास्टर, यातायात निरीक्षक और यात्रियों के लिए टाइम टेबल की छपाई की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। आईआरसीटीसी ट्रेन एट ए ग्लांस को ऑनलाइन जारी करता है। साथ ही स्टेशनों पर टाइम टेबल की बिक्री भी सुनिश्चित करता है।

Tags:    

Similar News