TRANSFER : पुलिस विभाग में तबादला, थानेदारों समेत डीएसपी इधर से उधर

जिले में पुलिस कप्तान ने प्रशासनिक दृषिटकोण से किया ट्रांसफर। पढ़िए पूरी खबर-;

Update: 2020-10-12 12:04 GMT

बिलासपुर। पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने चार थानेदारों समेत दो प्रशिक्षु महिला डीएसपी का तबादला कर दिया है। प्रक्षिशु महिला डीएसपी ललिता मेहर को सरकंडा से अजाक थाना, सिविल लाइन से प्रक्षिशु डीएसपी सृष्टि चंद्राकर को महिला थाने की कमान सौंपी गई है। निरीक्षक राजकुमार सोरी को अजाक थाने से सीपत और निरीक्षक रणजीत कंवर को प्रभारी डीएसबी से थाना प्रभारी अजाक बनाया गया है। जिले में पुलिस कप्तान ने प्रशासनिक दृषिटकोण से ट्रांसफर किया है।

देखिए सूची:- 




 


Tags:    

Similar News