दर्दनाक हादसा : तेज़ रफ़्तार कार और बाइक में जबरजस्त भिड़ंत, बाइक सवार एक की मौत, दो गंभीर
तेज रफ्तार अनियंत्रित होकर पलटी गई। इस हादसे में बाइक सवार एक कि घटनास्थल पर मौत हो गई, वही दो गंभीर रूप से घायल हो गए है। घायलों को डायल 112 की मदद से नजदीकी अस्पताल पोंडी उपरोड़ा सीएचसी में भर्ती कराया गया है।;
कोरबा। बांगो थाना क्षेत्र के बंजारी के पास नेशनल हाईवे पर दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। हादसे में तेज़ रफ़्तार कार और बाइक में जबरजस्त भिड़ंत हो गई। तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलटी गई। इस हादसे में बाइक सवार एक युवक की घटनास्थल पर मौत हो गई, वही दो गंभीर रूप से घायल हो गए है। घायलों को डायल 112 की मदद से नजदीकी अस्पताल पोंडी उपरोड़ा सीएचसी में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि मृतक पोंडी उपरोड़ा के जिला सहकारी बैंक में पदस्थ था। बाइक सवार तीनों सिरमिना अपने घर जा रहे थे कि उसी दौरान सड़क हादसा हो गया।