बिजली गिरने से पेड़ में लगी आग : 28 बकरे-बकरियों की मौत, चरवाहे ने भाग कर बचाई अपनी जान

आकाशीय बिजली गिरने से पेड़ में आग लग गई। इसके चपेट में आने से 28 बकरे-बकरियों की मौत हो गई, जबकि चरवाहा ने भाग कर अपनी जान बचाई।;

Update: 2022-06-16 06:26 GMT

बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में आकाशीय बिजली गिरने से पेड़ में आग लग गई। इसके चपेट में आने से 28 मवेशियों की मौत हो गई, जबकि चरवाहा ने भाग कर अपनी जान बचाई। सूचना मिलते ही पशु चिकित्सा विभाग की टीम मौके पर पहुंची। घटना बीती देर शाम को हुई।

दरअसल डौण्डी लोहारा नगर के वार्ड 1 में बीती देर शाम एक तलाब के पास आकाशीय बिजली गिरने से पेड़ में आग गई। इससे 28 बकरे-बकरियों की एक साथ मौत हो गई। वहीं चरवाहा ने भाग कर अपनी जान बचाई। घटना की जानकारी मिलने के बाद पटवारी और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा ले रहे हैं।

Tags:    

Similar News