आदिवासी बाला से गैंगरेप मामले में नया मोड़, प्रेमी गिरफ्तार, रियल स्टोरी कुछ और
कवर्धा में 22 नवंबर की रात को सामने आए कथित गैंगरेप मामले में एक नया मोड़ आ गया है। पढ़िए पूरी ख़बर-;
कवर्धा। कवर्धा में एक मेडिकल रिपोर्ट ने गैंगरेप की सच्चाई से पर्दा हटा दिया है। मामले में एक नाबालिग को गिरफ्तार किया गया है।
गौरतलब है कि पिछले 22 नवंबर को एक गैंगरेप का मामला सामने आया था, जिसमें आदिवासी छात्रा ने गैंगरेप का आरोप लगाया था। इस मामले में अपराध दर्ज करने के बाद पुलिस की जांच चल ही रही थी, कि आज मेडिकल रिपोर्ट सामने आई है। इस रिपोर्ट में यह तथ्य पाया गया है कि पीड़िता के साथ गैंगरेप नहीं हुआ है। इस रिपोर्ट के बाद पुलिस सूत्रों ने बताया है कि पीड़िता नाबालिग है और उसने अपने नाबालिग प्रेमी के साथ मिलकर गैंगरेप की झूठी कहानी रची थी। उस दिन दोनों बाहर थे। घर लौटने में उन्हें देरी हुई। घर वापसी में देरी का कारण बताने के लिए उन्होंने गैंगरेप की झूठी कहानी रची थी। यह भी पता चला है कि दोनों के बीच संबंध बने थे। मामले में पुलिस ने अपचारी प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। अपचारी प्रेमी के ऊपर पास्को एक्ट की धाराएं लगाई गई हैं।