जंगल में ट्रिपल मर्डर : एक ही परिवार के 3 लोगों की मिली क्षत-विक्षत लाश, पुलिस कर रही तफ्तीश
रायगढ़ जिले में आज एक ही परिवार के 3 लोगों की लाश जंगल में मिली है। इससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। तीनों के शव क्षत-विक्षत मिले हैं। ये हत्या है या आत्महत्या पढ़िए पूरी खबर...;
रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में गुरुवार को एक ही परिवार के 3 लोगों की लाश जंगल में मिली है। इससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। तीनों के शव क्षत-विक्षत मिले हैं। इससे हत्या की आशंका जताई जा रही है। बताया जा रहा है कि मृतकों में 60 वर्षीय दूहती बाई, 30 वर्षीय अमृतलाल और 15 वर्षीय किशोरी अमृता बाई शामिल है। पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है। मामला रायगढ़ जिले के कापू इलाके के धवईडांड गांव के पास मौजूद जंगल का है।
मामले को लेकर एएसपी लखन पटले ने बताया कि पुलिस की प्राथमिक जांच में मृतक रिश्ते में मां-बेटे और नातिन होने की जानकारी सामने आई है। गांव वालों से पूछताछ में सामने आया है कि परिवार के लोग पिछले करीब 1 महीने से जंगल में ही रह रहे थे। मृतकों की हत्या सिर और चेहरे पर पत्थर से कुचलकर की गई है। पुलिस को आशंका है कि तीनों महुंआ व अन्य वनोपज संग्रहण के लिए जंगल में रह रहे थे। फिलहाल पुलिस इस ट्रिपल मर्डर की गुत्थी को सुलझाने के लिए तफ्तीश कर रही है।