सटोरियों की उगाही से परेशान युवक ने दी जान : खुदकुशी से पहले छोड़ा सुसाइड नोट, अपनी मौत के लिए 8 लोगों को ठहराया जिम्मेदार
युवक ने अपने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी। सूचना मिलने के बाद जब जीआरपी वहां पहुची तो उसी दौरान उन्हें एक सुसाइड नोट मिला। मरने से पहले युवक ने उस नोट में स्टोर पारा के रहने वाले 8 लोगों का नाम लिखा है। पढ़िए पूरी खबर....;
भिलाई। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में भिलाई तीन, चरोदा नगर निगम में स्टोरपारा में 32 साल के एक युवक ने सटोरियों की धमकियों से तंग आकर खुदकुशी कर ली। जीआरपी को घटना स्थल से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उसने खुदकुशी के लिए 8 लोगों को जिम्मेदार ठहराया है। जानकारी के मुताबिक युवक ने अपने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। सूचना मिलने के बाद जब जीआरपी वहां पहुंची तो वहां उन्हें एक सुसाइड नोट मिला। मरने से पहले युवक ने उस नोट में स्टोर पारा के रहने वाले 8 लोगों का नाम लिखा है। इनमें से कई लोग सट्टा खेलवाने का काम करते हैं। बताया जा रहा है कि युवक शराब पीने और सट्टा खेलने का आदी था। काफी पैसा हार जान से सटोरियों का उसके ऊपर कर्ज बढ़ गया था। जिससे तंग आकर युवक ने खुदकुशी कर ली। फिलहाल जीआरपी इस मामले की जांच कर रही है।
बीमारी की वजह भी आई सामने
जीआरपी की पूछताछ में यह भी मामला सामने आया है, कि युवक ने बीमारी से तंग आकर खुदकुशी कर ली है। सिरसा गेट स्थित एक निजी नर्सिंग होम में युवक का इलाज चल रहा था। कुछ दिन पहले ही वह वहां से डिस्चार्ज होकर घर आया था। घर आने के बाद उसकी तबीयत फिर से खराब हो गई थी। बताया जा रहा है कि जब घर में कोई नहीं था, तो युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।
खुलेआम चलता है जुआ-सट्टा
रेलवे क्षेत्र स्टोर पारा और उसके आसपास का क्षेत्र सट्टा का गढ़ बन गया है। वहां खुलेआम लोग सट्टा पट्टी लिखते रहते हैं। इसकी जानकारी जीआरपी और भिलाई तीन पुलिस को भी है। इसके बाद भी पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।