सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में ट्रक अनियंत्रित होकर घर में घुस गया और घर क्षतिग्रस्त हो गया। इस हादसे में 2 साल बच्ची की मौत हो गई । वहीं 3 लोग गंभीर रूप से घायल है। इसके बाद इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, घायल लोगों को इलाज के लिए सूरजपुर के चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां उसका इलाज चल रहा है, फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है। घटना रामानुजनगर थाना क्षेत्र के जगतपुर गांव का है।