'भरोसा' हुआ कलंकित : उनके घर नहीं था खाना बनाने का तेल, घर से दिलाने के बहाने वह बच्ची को ले गया... रास्ते में बिगड़ी उसकी नीयत, फिर...
इधर बच्ची को गए काफी समय बीत जाने पर पीड़िता की मां जब बच्ची को ढूंढने निकली तो पीड़िता उसे तालाब के पास रोती हुई मिली। पूछने पर उसने सारी घटना मां को बता दी। पढ़िए पूरी खबर...;
फ़िरोज़ खान- भानुप्रतापपुर। वह गरीब की बेटी और अपने दूर के रिश्ते में बहन लगने वाली नन्हीं बच्ची को खाना बनाने के लिए तेल अपने घर से देने के बहाने ले गया। रास्ते में उसकी नीयत डोल गई। तालाब के पास सुनसान देखकर नन्हीं बच्ची की आबरू से वह खेल गया।
मामला भानुप्रतापपुर थाना क्षेत्र में मुख्यालय से लगभग 8 किलोमीटर दूर स्थित गांव का है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 30 वर्षीय युवक ने दूर के रिश्ते में बहन लगने वाली महज आठ वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म किया है। गांव के 30 वर्षीय युवक धनराज सोरी ने 15 जुलाई की शाम लगभग 5 से 6 बजे के बीच इस शर्मनाक कृत्य को अंजाम दिया। आरोपित दूर के रिश्ते में पीड़िता का भाई लगता है। घटना के पूर्व वह पीड़िता के घर में पीड़िता के माता पिता यानी अपने चाचा-चाची के पास ही बैठा था। उनके घर में सब्जी बनाने के लिए तेल नहीं होने पर धनराज अपने घर से तेल भिजवाने के नाम पर पीड़िता को अपने साथ ले गया और गांव के तालाब के किनारे बच्ची से दुष्कर्म किया। इधर बच्ची को गए काफी समय बीत जाने पर पीड़िता की मां जब बच्ची को ढूंढने निकली तो पीड़िता उसे तालाब के पास रोती हुई मिली। पूछने पर उसने सारी घटना मां को बता दी।
17 जुलाई को भानुप्रतापपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई। पुलिस ने तुरन्त कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पीड़िता का स्वास्थ्य फिलहाल ठीक बताया जा रहा है। थाना प्रभारी तेजराम वर्मा ने बताया कि आरोपित पर आईपीसी की धारा 376, 506 के अलावा 4,6 पाक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।