डीजल पेट्रोल के दाम में केंद्र की दी हुई राहत पर भाजपा कांग्रेस में ट्वीटर वॉर शुरू
हिमाचल प्रदेश के चुनाव में मिली शिकस्त के बाद अचानक एक फैसला केंद्र सरकार ने लिया और डीजल पेट्रोल के दाम कम कर दिए। विपक्षी नेता इसे चुनाव में मिली हार का नतीजा बता रहे हैं, तो दूसरी तरफ भाजपा का दावा है कि लोगों की तकलीफ को ध्यान में रखकर मोदी सरकार ने यह फैसला लिया है। पढ़िए पूरी खबर।;
छत्तीसगढ़: ट्विटर पर भारतीय जनता पार्टी की तरफ से लिखा गया है कि पेट्रोल और डीजल के उत्पाद शुल्क में पांच और दस रुपए घटाने का फैसला मोदी सरकार ने लिया है, अब वेट कम कर भूपेश सरकार भी छत्तीसगढ़ की पेट्रोल डीजल के दाम कम करें। इस पर प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी पीएल पुनिया ने ट्विटर पर लिखा भाजपा हटी महंगाई घटी। इशारों- इशारों में उन्होंने हिमाचल प्रदेश चुनाव को इस महंगाई के मुद्दे से जोड़ दिया। छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने भारतीय जनता पार्टी और मोदी सरकार को महंगाई का जिम्मेदार ठहरा दिया। उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि मोदी सरकार ने पेट्रोल के दाम करके यह बता दिया कि पेट्रोलियम पदार्थ की बढ़ी कीमत के लिए भी भाजपा की सरकार ही जिम्मेदार थी। वहीं आर पी सिंह ने यूपी चुनाव से भी इसे जोड़ते हुए एक ट्वीट किया।
फिलहाल छत्तीसगढ़ की जनता की नजरें भूपेश बघेल की और टिकी हैं की मुख्यमंत्री वैट कम कर के छत्तीसगढ़ की जनता को रहत देते हैं या नहीं