हाइवा की चपेट में आए दो बाइक सवार : ड्यूटी पर जा रहे आरक्षक सहित दो की मौत, बाइक जलकर खाक...

तेज रफ्तार हाइवा ने दो बाइक सवारों को अपनी चपेट में ले लिया। इससे कॉन्स्टेबल सहित 2 की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है। पढ़िए पूरी खबर ...;

Update: 2023-01-01 06:50 GMT

रायपुर। छत्तीसगढ़ के नवा रायपुर में तेज रफ्तार हाइवा ने दो बाइक सवारों को अपनी चपेट में ले लिया। इससे कॉन्स्टेबल सहित 2 की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है। मामला राखी थाना क्षेत्र का है।

बाइक में लगी भीषण

मिली जानकारी के अनुसार, मृतक कुलदीप तिर्की अभनपुर थाने में पदस्थ थे। शनिवार की रात में अमलीडीह में अपने सरकारी क्वाटर से ड्यूटी के लिए अभनपुर थाना जा रहे थे। इस दौरान निमोरा के पास उनकी बाइक को तेज रफ्तार हाइवा वाहन ने चपेट में ले लिया। हादसे के बाद कुलदीप की बाइक में भीषण आग लग गई। गाड़ी जलकर खाक हो गई। इसके बाद कुलदीप को राह चलते लोगों ने बाइक से दूर किया और एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल भेजा गया। यहां पर उपचार के दौरान कॉन्स्टेबल की मौत हो गई। वहीं इसी हादसे में एक अन्य बाइक सवार भी घटना का शिकार हो गया। इस दुर्घटना में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान मौदहापारा निवासी दिनेश रक्सेल के रूप में हुई है। 

Delete Edit


Tags:    

Similar News