पानी में डूबने से दो बच्चों की मौत : घर वाले गए थे खेत, लौटे तो दोनो के शव पानी पर तैरते मिले
7 साल की किंजल सोम और 4 साल का गुलशन सोम दोनों भाई-बहन घर पर खेल रहे थे। उनका पूरा परिवार धान बोवाई करने खेत गया था। जब धान बोवाई करके के बाद वे घर पहुंचे तो घर से दोनो बच्चे गायब थे। पढ़िए पूरी खबर...;
केशकाल। छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में कच्छारपारा गांव के तालाब में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि दोनो भाई-बहन थे। परिवार वालों को पता लगने के बाद पूरे परिवार में मातम का माहौल बना गया है। इस घटना का पता लगते ही एसडीएम और तहसीलदार गांव पहुंच गए।
मिली जानकारी के अनुसार, केशकाल के पास कच्छारपारा में 7 साल की किंजल सोम और 4 साल का गुलशन सोम दोनों भाई-बहन घर पर खेल रहे थे। उनका पूरा परिवार धान बोवाई करने खेत गया था। जब धान बोवाई करके के बाद वे घर पहुंचे तो घर से दोनो बच्चे गायब थे। जिसके बाद आसपास उनको ढूंढा गया, थोड़ी देर के बाद घर के पीछे ही एक गड्ढे में दोनो का शव तैरता हुआ दिखाई दिया। परिवार वालों ने दोनो को बाहर निकाला। निकलने पर मालूम हुआ की पानी में डूबने से दोनो की मौत हो चुकी थी।
एसडीएम के आदेश पर दोनों बच्चों का पोस्टमार्टम किया गया
परिवार वालों ने केशकाल एसडीएम और पुलिस को जब इसकी जानकारी दी तो केशकाल एसडीएम, तहसीलदार और नायब तहसीलदार मौके पर पहुंच गए। एसडीएम के आदेश पर दोनो के शव का पोस्टमार्टम के केशकाल अस्पताल भेजा गया है। दोनों बच्चों का पोस्टमार्टम करने के बाद परिवार वालों को शव सौंप दिया जाएगा।
खड़ी ट्रक में स्कूटी जा टकराई
उधर एक दूसरी घटना में केशकाल इलाके के फरसगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत नेशनल हाइवे 30 कुल्हाड़गांव और जुगानी के बीच खड़े ट्रक में स्कूटी जा घुसी, जिसमें स्कूटी सवार चालक की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार भवेंद्र साना जो बोरगाव में निवासी कोंडागांव से अपने घर बोरगांव जा रहा था। इसी समय कुल्हाड़गांव और जुगानी के बीच सामने से आ रही गाडी की तेज लाइट की वजह से वह खड़ी ट्रक को नहीं देख पाया और यह घटना घट गई। इसके बाद उसे उसे तत्काल कोंडागांव जिला अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।