ऑपरेशन क्लीन के तहत दो गांजा तस्कर गिरफ्तार
शहर में बढ़ते नशे के कारोबार पर एसएसपी अजय यादव ने ऑपरेशन क्लीन चलाकर लगाम लगाने के निर्देश दिए जिसके बाद उरला तथा कबीर नगर की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक लाख रुपए कीमत का गांजा जब्त किया है।;
शहर में बढ़ते नशे के कारोबार पर एसएसपी अजय यादव ने ऑपरेशन क्लीन चलाकर लगाम लगाने के निर्देश दिए जिसके बाद उरला तथा कबीर नगर की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक लाख रुपए कीमत का गांजा जब्त किया है। यह कार्रवाई एएसपी सिटी लखन पटले, प्रशिक्षु आईपीएस अंकिता शर्मा के मार्गदर्शन में की गई।
पुलिस के मुताबिक उरला थाना क्षेत्र में किशन जगत को गांजा तस्करी करने के आरोप में गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 80 हजार रुपए से ज्यादा कीमत का गांजा जब्त किया गया है। इसी तरह कबीर नगर थाना क्षेत्र में दिलखुश तांडी के कब्जे से 15 हजार रुपए कीमत का गांजा जब्त किया गया है।
किशन ने पुलिस को बताया है कि उसने एक ट्रक ड्राइव्हर से ओडिशा से गांजा मंगाया था। किशन मूलत: ओडिशा गंजाम निवासी है। वह वर्तमान में दुर्ग, कुम्हारी में रहकर मजदूरी का काम कर रहा है। इसके पूर्व भी किशन को कवर्धा जिले की पुलिस ने 95 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया था।