दुकान और व्यापारी के मकान में चोरी करने वाले दो अपचारी बालक पकड़े गए, लाखों के जेवरात और नकदी बरामद
बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिला मुख्यालय स्थित नेहा ट्रेडर्स और व्यापारी के मकान में चोरी करने वाले 2 अपचारी बालकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वारदात के बाद से जांच में जुटी पुलिस ने आरोपियों के पास से 7 लाख 33 हजार के सोने-चांदी के जेवरात के साथ 1 लाख 56 हजार नकदी सहित लेपटॉप और मोबाइल बरामद किया है। इस चोरी में शामिल दो अपचारी बालकों को पुलिस ने राजनांदगांव के डोंगरगढ़ से गिरफ्तार किया है।