ब्रेकिंग न्यूज- सड़क हादसे में सिलतरा उद्योगकर्मी सहित दो की मौत...
उद्योगकर्मी की बिलासपुर से लौटते समय सड़क हादसे में दो युवक की मौत हो गई। हादसे में फैक्ट्री कर्मी सहित एक युवक की भी मौत हो गई है। सिलतरा के रामा उद्योग में कार्यरत थे। पढ़िये पूरी खबर-;
धरसींवा। उद्योगकर्मी की बिलासपुर से लौटते समय सड़क हादसे में दो युवक की मौत हो गई। हादसे में फैक्ट्री कर्मी सहित एक युवक की भी मौत हो गई है। सिलतरा के रामा उद्योग में कार्यरत थे। हादसे के बाद कर्मचारी उद्योग के सामने शव को रख कर मुवावजे की मांग कर रहे है। स्थानीय जनप्रतिनिधियों सहित ग्रामीण भी सैकड़ों की संख्या में डटे हुए है। जाम की सूचना के बाद सिलतरा पुलिस बल मौके पर तैनात है। देखिये वीडियो-