कुम्हारी से आए दो बदमाशों ने खाली ट्रक को लूटा, पुलिस ने दोनों को किया गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ में कुम्हारी से आए दो बदमाशों ने खाली ट्रक को लूटा। बीच सड़क पर खड़े होकर ट्रक ड्राइवर का रास्ता रोककर बदमाशों ने उसके साथ मारपीट की और ट्रक छिन ली। फिर उस ट्रक को दुर्ग में बेचने के फिराक में था। लेकिन...;
दुर्ग, कुम्हारी से आकर ट्रक लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने घटना की चंद घंटों के भीतर गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। बदमाशों ने लकड़ी खाली करने गए एक ट्रक को लूटा था। बीच सड़क पर खड़े होकर ट्रक ड्राइवर का रास्ता रोककर बदमाशों ने उसके साथ मारपीट की और लूट की घटना को अंजाम दिया था। घटना उरला थाना क्षेत्र की है। पुलिस के मुताबिक ट्रक लूट करने के आरोप में राहुल सोनी, दुर्गेश सोनकर को गिरफ्तार किया गया है। बदमाशों ने राकेश सिंह से ट्रक लूटा था। राकेश ने पुलिस को बताया कि शनिवार रात वह अपने ट्रक में लकड़ी लोड कर सरोरा गया था। लकड़ी खाली करने के बाद वह खाली ट्रक का वजन कराने धरमकांटा ले जा रहा था। इसी दौरान दो लोग उसके ट्रक के सामने खड़े हो गए। ट्रक रोकने पर उसके ट्रक में चढ़ गए और उसके साथ मारपीट करते हुए उसके लजेब से नकदी रकम, मोबाइल तथा ट्रक लूटकर मौके से फरार हो गए।
मोबाइल लोकेशन और सीसीटीवी फूटेज से पकड़े गए
ट्रक लूट की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने लूटे गए मोबाइल लोकेशन की जानकारी हासिल की। साथ ही लआसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फूटेज निकालकर बदमाशों की पहचान की। तब पुलिस को दोनों बदमाशों के बारे में जानकारी मिली। इसके बाद पुलिस की एक टीम भेजकर बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से ट्रक बरामद किया। पूछताछ में बदमाशों ने पुलिस को बताया कि वे लूटे गए ट्रक की नंबर प्लेट, चेचिस नंबर बदलकर बेचने की फिराक में थे।