बस्तर में एसिड अटैक : पान मसाले के डिब्बे में एसिड भरकर पहुंचे दो लोग, शादी समारोह के दौरान ही कर दिया हमला...दूल्हा-दुल्हन समेत 14 लोग घायल...

शादी समारोह के दौरान एसिड अटैक का मामला सामने आया है। एसिड अटैक के दौरान दूल्हा-दुल्हन समेत 14 लोग घायल हो गए।...पढे़ पूरी खबर;

Update: 2023-04-20 08:10 GMT

जीवानंद हलधर/जगदलपुर। जगदलपुर के आमाबाल गांव में शादी समारोह के दौरान एसिड अटैक का मामला सामने आया है। एसिड अटैक के दौरान दूल्हा-दुल्हन समेत 14 लोग घायल हो गए। शादी समारोह में तो काफी लोग होते है, लेकिन एसिड से हमला करने वाला आरोपी गांव वालों के चंगुल से भाग निकला। बताया जा रहा है कि जिस ज्वलनशील पदार्थ से हमला किया गया है, उसका सैंपल जांच के लिए रायपुर के एफएसएल लैब भेजा गया है। ताकी इस बाक पता लग सके कि आखिर आरोपियों के पास इस तरह का जहरीला पदार्थ कहां से आया। इसके अलावा पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। यह पूरा मामला भानपुरी थाने का है। इधर, एसिड अटैक में घायल हुई दुल्हन सुनीता कश्यप ने अपना दर्द बया किया...देखें यह वीडियो

पुलिस प्रशासन के अनुसार, हमला करने वाले 2 लोग थे। जो शादी समारोह में बाइक से आए हुए थे। जिस मकान में शादी समारोह चल रहा था, उससे कुछ दूरी पर बाइक खड़ी कर दोनों पैदल चलकर आए और एसिड फेंक दिया। पान मसाले के जिस डिब्बे में एसिड लाया गया था, उसे भी पुलिस ने जप्त कर लिया है। हालांकि शादी समारोह के बाद लोगों के बीच मातम पसरा हुआ है। बस्तर में इस तरह की घटना पहले कभी नहीं हुई, यह पहली बार हुआ है।

Tags:    

Similar News