चाट खाने से हुई थी दो बेटों की मौत, आज मां भी चल बसी... पांच महीने पहले गई थी महिला के पति की जान, आखिर क्या है इतनी मौतों का रहस्य...

Update: 2023-09-05 08:23 GMT

देवराज दीपक-सारंगढ़। छत्तीसगढ़ के सारगढ़ जिले (Sargarh district)में जहरीला चाट खाने से जिन दो बच्चों की मौत हुई भी, आज उनकी मां भी चल बसी। उल्लेखनीय है कि, कुछ दिनों पहले ही ग्राम पंचायत डभरा (Gram Panchayat Dabhra )में चाट खाने से दो बेटों की मौत हो गई थी। वही बुधवार को उनकी माँ की भी मौत हो गई। बंताया जा रहा है कि, माँ ने बच्चों को चाट लाकर दिया था, जिसे खाने से दोनों बेटे की मौत हो गई थी। लेकिन अब आज हुई माँ की मौत से मामले में नया मोड़ आ गया है। उल्लेखनीय है कि, पाँच महीने पहले ही महिला की पति की भी मौत हो गई थी। इस तरह से दो बेटे और पति, पत्नी की मौत हो जाने से कई सवाल खड़े हो रहे हैं। फिलहाल बरमकेला पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।



Tags:    

Similar News