दो ट्रक आपस में टकराए : राखड़ और चावल लोड ट्रकों में लग गई आग, दोनो के ड्राइवर जिंदा जले, सात घंटे तक चला रेस्क्यू ऑपरेशन

दो ट्रक आमने-सामने से टकरा गए। टकराते ही दोनों वाहनों में आग लग गई। इस हादसे में दोनों वाहन चालक जिंदा जल गए। पढ़िए पूरी खबर...;

Update: 2023-02-24 06:47 GMT

उमेश यादव-कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में रिस्दी उरगा में झगरहा के पास बड़ा हादसा हो गया। दो ट्रक आमने-सामने से टकरा गए। टकराते ही दोनों वाहनों में भीषण आग लग गई। हादसे में दोनों वाहन चालक जिंदा जल गए। मौके पर दमकल और पुलिसकर्मी पहुंचे।

मिली जानकारी के अनसार, कोरबा के रिस्दी उरगा के बाइपास मार्ग में झगरहा के पास राखड़ और चांवल लोड ट्रक आमने-सामने से टकरा गए। बताया जा रहा है कि टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों वाहनों में आग लग गई। इस दौरान दोनों वाहनों के वाहन चालक जिंदा जल गए। आसपास के लोगों ने घटना की जानकारी दमकल और पुलिस को दी। 

सात घंटे तक चलता रहा रेस्क्यू ऑपरेशन

सूचना मिलते ही दमकल कर्मी और पुलिस मौके पर पहुंचे। मौके पर पहुंच कर उन्होंने 11 हजार केवी की बिजली लाइन को बंद करवाया और फिर आग को काबू करने में जुट गए। सात घंटों के रेस्क्यू के बाद आग पर काबू पाया गया। फिर हाइड्रा, जेसीबी और अन्य उपकरणों की मदद से वाहनों से शव निकाला गया। 

बिहार के रहने वाले हैं मृतक

बताया जा रहा है कि दोनों वाहन चालक बिहार के रहने वाले हैं। हादसे का कारण राख के धूल और ओवरटेक को माना जा रहा है। फिलहाल, सिविल लाइन रामपुर पुलिस ने दोनों शवों को मर्चयुरी में रखवाया है और उनके परिजनों को घटना की जानकारी दे दी है।

Tags:    

Similar News