अंडर-23 क्रिकेट : दुर्ग पर रायपुर की पकड़ मजबूत, दूसरे दिन बनाई 188 रनों की बड़ी बढ़त
305 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दुर्ग की पारी शुरुआत में जो लड़खड़ाई तो फिर संभल ही नहीं पाई। दुर्ग की ओर से विजय यादव 41 और आदित्य रंजन बारीक 34 ही कुछ संघर्ष करते दिखे। बाकी के बल्लेबाज कोई कमाल नहीं दिखा सके और पूरी टीम सिर्फ 159 रन पर सिमट गई। पढ़िए पूरी खबर...;
रायपुर। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित अंडर-23 इंटर डिस्ट्रिक क्रिकेट प्रतियोगिता में शुक्रवार को दुर्ग के खिलाफ रायपुर की टीम ने बड़ी बढ़त बना ली है। हालांकि दूसरे दिन रायपुर के छह विकेट सस्ते में गिर गए। पहले दिन 269 रन पर चार विकेट ही गिरे थे, वहीं दूसरे दिन सुबह लगभग घंटेभर के खेल में ही शेष छह विकेट गिर गए। टीम का टोटल स्कोर 304 रन ही रहा। पहले दिन 81 पर नाबाद खेल रहा आलोक साहू उसी स्कोर पर आउट हुआ। वहीं शास्वत शारडा भी कल के अपने स्कोर में पांच रन का और इजाफा कर आउट हो गया। शेष पांच गेंदबाजों में कोई भी दहाई के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच पाया। वहीं 305 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दुर्ग की पारी शुरुआत में जो लड़खड़ाई तो फिर संभल ही नहीं पाई। दुर्ग की ओर से विजय यादव 41 और आदित्य रंजन बारीक 34 ही कुछ संघर्ष करते दिखे। बाकी के बल्लेबाज कोई कमाल नहीं दिखा सके और पूरी टीम सिर्फ 159 रन पर सिमट गई। रायपुर की ओर छह खिलाड़ियों ने गेंदबाजी की और सभी ने विकेट का स्वाद चखा। तेज गेंदबाज भरत गोडवानी और शुभम पटेल के हाथ एक-एक सफलता लगी। वहीं आफ स्पिनर नारायण साहू और लेग स्पिनर उत्कर्ष तिवारी के हिस्से 3-3 सफलताएं आईं। लेफ्ट आर्म स्पिनर वरुण सिंह भुई ने एक विकेट लिया। मात्र दो ओर फेंककर 1 विकेट प्रभाष शुक्ला ने भी चटकाया। इस तरह रायपुर की टीम ने पहली पारी में 145 रनों की बड़ी बढ़त हासिल कर ली। इसके बाद तीन दिवसीय इस मुकाबले में रायपुर की टीम दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी। रायपुर की ओर से पारी की शुरुआत इस बार आशीष डहरिया ने आयुष पांडेय के साथ मिलकर की। दूसरे दिन का खेल खत्म होते तक रायपुर ने बिना विकेट खोए 43 रन बना लिए हैं। इस तरह अब रायपुर की बढ़त 188 रनों की हो गई है। कल मुकाबले का तीसरा और अंतिम दिन होगा। रायपुर की टीम इस मुकाबले को आउट राइट जीतने की पूरी कोशिश करेगी।