केंद्रीय मंत्री कुलस्ते आज प्रदेश प्रवास पर : विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे शामिल, पीएमएवाई और अमृत मिशन योजना का करेंगे निरीक्षण
केन्द्रीय इस्पात एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते आज प्रदेश प्रवास पर आ रहे हैं। वे आज सुबह दुर्ग पहुंचेंगे और जिला पंचायत मीटिंग हाॅल दुर्ग में जिला निगरानी समन्वय समिति की बैठक लेंगे। पढ़िए पूरी खबर...;
रायपुर। केन्द्रीय इस्पात एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते सोमवार को छत्तीसगढ़ प्रवास पर आ रहे हैं। वे आज सुबह दुर्ग पहुंचेंगे और जिला पंचायत मीटिंग हाॅल दुर्ग में जिला निगरानी समन्वय समिति की बैठक लेंगे। इसके बाद दोपहर 12ः30 बजे प्रधानमंत्री आवास योजना, एसबीएम, अमृत स्वनिधि हितग्राहियों के साथ चर्चा करेंगे। दोपहर 1 बजे से शाम 4 बजे तक मोदी सरकार के आठ वर्ष पूर्ण होने पर सेवा, सुशासन व गरीब कल्याण के अंतर्गत भारतीय जनता पार्टी की ओर से निर्धारित गरीब कल्याण जनसभा को संबोधित करेंगे। सम्मेलन दुर्ग के गंज मंडी में रखा गया है। शाम 4 बजे नगर निगम रिसाली में पीएमएवाई और अमृत मिशन योजना का निरीक्षण करेंगे। केन्द्रीय मंत्री श्री कुलस्ते 14 जून को सुबह 8 बजे दुर्ग से रायपुर आकर सुबह 8ः55 बजे दिल्ली प्रस्थान करेंगे।