बस्तर पहुंचे केंद्रीय राज्यमंत्री मेघवाल : लखमा के बयान की निंदा, कहा-सीएम बघेल ने कैसे विधायक को मंत्री बना दिया ....
अपने दो दिवसीय दौरे पर बस्तर पहुंचे केंद्रीय राज्यमंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने मंत्री कवासी लखमा के द्वारा दिये गए बयान की निंदा करते हुए कही ये बात...;
जगदलपुर। अपने दो दिवसीय दौरे पर बस्तर पहुंचे केंद्रीय राज्यमंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने मंत्री कवासी लखमा के द्वारा दिये गए बयान की निंदा करते हुए कहा है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने कैसे विधायक को मंत्री का पद दे दिए हैं... जो ऊलजलूल बयान बाजी करते रहते हैं...जो संविधानिक पद में है उनके बारे इस प्रकार की टिप्पणी करना अशोभनीय हैं...साथ ही कहा कि मंत्री कवासी लखमा ने जो बयानबाजी की हैं उसे प्रदेश की जनता देख रही हैं और आने वाले समय के इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा।