केन्द्रीय मंत्री रेणुका सिंह का बयान : गांधी परिवार के लिए ATM बना छत्तीसगढ़…एक खानदान को खुश करने में लगे हैं सीएम

केन्द्रीय जनजाति राज्यमंत्री रेणुका सिंह ने कहा है कि छत्तीसगढ़ गांधी परिवार के लिए एटीएम बन गया है। यह बयान उन्होंने सीएम भूपेश बघेल द्वारा यूपी के पीड़ित परिवारों को सहायता राशि दिए जाने की घोषणा पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कही है। पढ़िए पूरी खबर-;

Update: 2021-10-07 09:21 GMT

जगदलपुर। केंद्रीय जनजाति राज्यमंत्री रेणुका सिंह ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा यूपी में पीड़ित परिवारों को 50-50 लाख रुपए मुआवजा देने पर बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ में आदिवासी मर रहे हैं, उनकी चिंता छोड़ यूपी में मुआवजा बांट रहे हैं। मुख्यमंत्री केवल एक खानदान को खुश करने में लगे हुए हैं। गांधी परिवार के लिए छग एटीएम बना हुआ है।

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उत्तरप्रदेश से यह घोषणा की है कि लखीमपुरी खीरी हिंसा में प्रभावित परिवार को छत्तीसगढ़ सरकार की तरफ से 50-50 लाख रुपए सहायता राशि दी जाएगी। इस घोषणा के बाद विपक्षी दल भाजपा की तरफ से भी प्रतिक्रियाए आ रही हैं। इसी कड़ी में आज केन्द्रीय जनजातीय राज्यमंत्री रेणुका सिंह ने सीएम भूपेश बघेल की आलोचना करते हुए इस पर प्रतिक्रिया दी है। उनका कहना है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल केवल गांधी परिवार को खुश करने में लगे हुए हैं। छत्तीसगढ़ गांधी परिवार के लिए एटीएम बना हुआ है। दूसरी तरफ, एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि लखीमपुर की घटना को छत्तीसगढ़ की सिलगेर या अन्य घटनाओं से जोड़ा नहीं जाना चाहिए। मैं यह नहीं कह रहा कि कोई घटना छोटी है या कोई बड़ी है। लेकिन, लखीमपुर में शांतिपूर्वक मार्च कर रहे किसानों पर वाहन चढ़ाकर उनको रौंदकर उनकी हत्या की गई, यह किसी भी सूरत में सही नहीं है।

Tags:    

Similar News