अनूठा प्रदर्शन : हजारों आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं ने गाना गाकर जताया विरोध, सीएम के नाम तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

6 सूत्रीय मांगों को लेकर जिले के हजारों आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाएं तीसरे दिन भी धरने पर बैठी रही.. पढ़िए पूरी खबर ....;

Update: 2023-01-31 12:09 GMT

जितेंद्र सोनी-जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अपनी 6 सूत्रीय मांगों को लेकर पिछले तीन दिनों से हड़ताल पर है। बताया जा रहा है कि, 6 सूत्रीय मांगों को लेकर जिले के हजारों आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाएं तीसरे दिन भी धरने पर बैठी रही। आंदोलन कर रही महिलाओं ने मुख्यमंत्री के नाम जशपुर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा।

मिली जानकारी के अनुसार, हड़ताल के तीसरे दिन मंगलवार को जिलेभर के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाएं जशपुर रणजीता स्टेडियम पहुँचकर प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान महिलाओं ने भूपेश बघेल के खिलाफ गाना गा कर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के बाद महिलाओं ने अपनी मांगो को जल्द पूर्ण करने लिए तहसीलदार के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंप दिया है।


Tags:    

Similar News