विधानसभा में हुई अनूठी चर्चा : विधायक, मंत्री, मुख्यमंत्री तक बोलने लगे I LOVE YOU ... पढ़िए क्यों और कैसे विस में I LOVE YOU पर छिड़ गई चर्चा..
भाजपा विधायक पुन्नूलाल मोहले ने अध्यक्ष से पूछा- मैं यह जानना चाहता हूं कि, I LOVE YOU किसे कहा जाता है। इस पर अध्यक्ष श्री महंत ने कहा- मोहले जी आप तो I LOVE YOU के एक्सपर्ट हैं। फिर और किस-किस ने कहा I LOVE YOU.. पढ़िए...;
स्वप्निल गौरखेड़े-रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा में मानसून सत्र के तीसरे दिन प्रश्नकाल के दौरान अचानक पक्ष और विपक्ष के कई विधायक यहां तक कि मुख्यमंत्री भी I LOVE YOU बोलने लगे। दरअसल भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने कहा- मुख्यमंत्री जी को और मंत्री कवासी लखमा को मैं I LOVE YOU कह सकता हूं... इस पर मुख्यमंत्री खड़े होकर बोलने लगे कि, अजय जी कल मेरे चेहरे की तारीफ कर रहे थे, आज लखमा को I LOVE YOU बोल रहे हैं.. अजय जी शौक बदल गए हैं आपके...। इस दौरान मुख्यमंत्री के हाव-भाव देखकर पूरा सदन ठहाकों से गूंज उठा।
इसी बीच मे भाजपा विधायक पुन्नूलाल मोहले ने अध्यक्ष से पूछा- मैं यह जानना चाहता हूं कि, I LOVE YOU किसे कहा जाता है। इस पर अध्यक्ष श्री महंत ने कहा- मोहले जी आप तो I LOVE YOU के एक्सपर्ट हैं। इसी बीच कांग्रेस विधायक अरुण बोरा ने भी मजाकिया अंदाज में कहा कि, अजय जी की उम्र I LOVE YOU बोलने की है क्या... ऐसे में फिर मेरा क्या होगा ? तब अजय चंद्राकर ने कहा I LOVE YOU हम किसी को भी बोल सकते हैं। और इसी के साथ एक बार फिर से सदन ठहाकों से गूंज उठा।