चोरी के लिए भिड़ाई अनोखी जुगत : ई स्कूटर को माडिफाइड कर पहुंचा प्लांट के भीतर, फुट रेस्ट के नीचे छुपाया 60 किलो लोहा....

एक युवक ई-स्कूटर लेकर प्लांट के अंदर घुसकर 60 किलो लोहे की प्लेट चोरी कर ले जा रहा था। उसने अपना स्कूटर इस तरह से मॉडीफाइड कराया था कि लोहे की प्लेट किसी को दिखाई ना दे .. पढ़िए पूरी खबर...;

Update: 2022-12-28 11:35 GMT

भिलाई। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के भिलाई स्टील प्लांट के अंदर से लोहा चोरी की एक अनोखी घटना सामने आई है। एक युवक ई-स्कूटर लेकर प्लांट के अंदर घुसकर 60 किलो लोहे की प्लेट चोरी कर ले जा रहा था। उसने अपना स्कूटर इस तरह से मॉडीफाइड कराया था कि लोहे की प्लेट किसी को दिखाई ना दे। सुरक्षा में लगी सीआईएसएफ की टीम ने आरोपी को और भट्टी को पुलिस के हवाले कर दिया।

मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी 37 साल कमलेश ढीमर मरोदा सेक्टर का रहने वाला है। उसने स्कूटर के फुट रेस्ट के नीचे के स्थान में होल कराकर काफी बड़ी जगह बनाई हुई थी। वह दूसरे युवक का गेट पास लेकर प्लांट के अंदर रात में घुसकर लोहे की प्लेट चोरी करके फुटरेस्ट के नीचे में जमाकर रख दिया। जब वह प्लांट के अंदर से बाहर निकल रहा था तो CISF के जवान ने उससे गेट पास मांगा। गेट पास दूसरे का होने के कारण जवानों ने उसे वहीं बैठकर पूछताछ करने लगी।



 लोहे की प्लेट की कीमत 1500 रुपए बताई गई

CISF के जवान को जब स्कूटर चालक पर शक हुआ तो उन्होंने स्कूटर को बारीकी से चेक किया। चेक करने पर जवान ने जैसे ही फुटरेस्ट के नीचे रखी रबड़ सीट को हटाया तो उसमें एक ढक्कन की तरह दिखा। उसके अंदर से लोहे की प्लेट रखी मिली। लोहे की प्लेट का कुल वजन 60 किलोग्राम निकला। इसकी कीमत 1500 रुपए बताई जा रही है।

Tags: