अनूठी पहल : जिला प्रशासन ने शुरू किया गुड मार्निंग बलौदाबाजार कार्यक्रम, संगीत की धुन पर थिरकते दिखे बच्चे, बूढ़े और जवान...देखिये वीडियो
जिला प्रशासन, खेल एवं युवा कल्याण विभाग के सँयुक्त तत्वावधान में शनिवार की सुबह 6 बजे स्पोर्ट्स स्टेडियम में गुड मॉर्निग बलौदाबाजार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां पर जुम्बा, सहित विभिन्न प्रकार के खेल कूद एवं योगासन का आयोजन किया गया।;
बलौदाबाजार। बलौदाबाजार जिले में कलेक्टर डोमन सिंह के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन, खेल एवं युवा कल्याण विभाग के सँयुक्त तत्वावधान में शनिवार की सुबह 6 बजे स्पोर्ट्स स्टेडियम में गुड मॉर्निग बलौदाबाजार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां पर जुम्बा, सहित विभिन्न प्रकार के खेल कूद एवं योगासन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के संबंध में कलेक्टर ने बताया कि कोविड से बचाव एवं रोग प्रतिरोधकता क्षमता को बढ़ाने के उद्देश्य से कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। कोविड के चलते बहुत से लोगों ने आउटडोर खेल कूद बंद कर दिए है। पुनः खेल कूद को बढ़ाने, योग एवं फिटनेस के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
शनिवार को किया जाएगां कार्यक्रम का आयोजन
कार्यक्रम में कलेक्टर डोमन सिंह सीइओ जिलापंचायत समेत जिले के तमाम अधिकारियों के साथ शहर के नागरिकों महिलाओं व बच्चो ने भाग लिया। इसके साथ ही रहवासियों में बहुत ही उत्साह का माहौल देखाने को मिला। जिला खेल अधिकारी प्रीति बंछोर ने बताया की कार्यक्रम में वॉलीबॉल,फुटबॉल, क्रिकेट,बैडमिंटन,जुडो कराटे, साइक्लिंग जैसे खेल भी शामिल है। कार्यक्रम को सफल बनाने में स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं विभिन्न खेल संघ के पदाधिकारियो ने भी अपना सहयोग प्रदान किया।