पशु तस्करी का नायाब तरीका : स्कार्पियो कार में ठूंस-ठूंस कर भर दिए 6 मवेशी, पुलिस को देखते ही वाहन छोड़ सरपट भागे
स्कॉर्पियो में छह मवेशियों को सकर बूचड़खाने ले जा रहा था। इसके बाद पुलिस ने स्कॉर्पियो का पीछ कर करीब 10 किलोमीटर तक किया है। वहीं पुलिस को आता देख तस्कर फिल्मी स्टाइल में चलती स्कॉर्पियो से कूदकर भाग गया। पढ़िए पूरी खबर ....;
घनश्याम सोनी - बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले से मवेशी तस्करी का मामला सामने आया है। क्रूरता की सभी हदों को पार कर एक छोटे वाहन में ठूंस-ठूंस कर बूचड़खाने ले जा रहा था। 6 मवेशी को पुलिस ने बीती रात राजपुर के पास से बरामद किया है। यह पुर मामला राजपुर थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार, बीती रात पुलिस को मुखिबर से सूचना मिली कि स्कॉर्पियो में छह मवेशियों को ठूंसकर बूचड़खाने ले जा रहा था। इसके बाद पुलिस ने स्कॉर्पियो का पीछ कर करीब 10 किलोमीटर तक किया है। वहीं पुलिस को आता देख तस्कर फिल्मी स्टाइल में चलती स्कॉर्पियो से कूदकर भाग गया। इसके बाद पुलिस ने किसी भी तरह वाहन रोका गया। सभी मवेशियों को सकुशल छुड़ाया गया,और स्कॉर्पियो वाहन को जब्त कर पुलिस तस्करों की तलाश में जुटी।