ठगी का अनूठा तरीका : ग्रामीण को पैसे डबल करने का झांसा देकर ढाई लाख हड़पे... कहा था-थोड़ी देर बाद आसमान से बरसेगा रुपया

आरोपियों जाने से पहले कहा - नियत समय पर आसमान से पैसा बरसेगा। तांत्रिक अपनी शक्तियों से उसका पैसा दोगुना कर देगा। ठगों के जाने के बाद ग्रामीण काफी समय तक पैसा बरसने का इंतजार करता रहा। पढ़िए पूरी खबर...;

Update: 2023-04-21 11:14 GMT

बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में ठगी करने वाले तांत्रिक बाप-बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।आरोपियों ने आसमान से पैसा बरसाकर राशि को दोगुना करने का झांसा देकर पीड़ित से ठगी किया था। मामला पलारी थाना क्षेत्र का है।

दरअसल, ग्राम बलोदी में 55 वर्षीय रामगोपाल साहू के पास पिछले साल दिवाली से पहले तांत्रिक 64 वर्षीय दीनदयाल जांगड़े और 25 वर्षीय पुरुषोत्तम जांगड़े आए। दोनों ठग बाप-बेटों ने रामगोपाल को अपने झांसे में ले लिया और कहा कि वो जितना पैसा देगा, उतना ही पैसा तत्काल आसमान से बरसाकर उसे वे लोग उसे डबल कर देंगे। पीड़ित दोनों ठगों की बातों में आ गया और आरोपियों को ढाई लाख रुपए दे दिए। रकम लेकर आरोपी वहां से भाग गए ।

आसमान से पैसा बरसने का इंतजार करते रहे ग्रामीण

आरोपियों जाने से पहले कहा - नियत समय पर आसमान से पैसा बरसेगा। तांत्रिक अपनी शक्तियों से उसका पैसा दोगुना कर देगा। ठगों के जाने के बाद ग्रामीण काफी समय तक पैसा बरसने का इंतजार करता रहा। जब आसमान से पैसा नहीं बरसा, तो उसने पिता-पुत्र को फोन लगाया, लेकिन दोनों ने अपना मोबाइल स्विच ऑफ कर दिया। कुछ दिनों बाद जब मोबाइल फोन पर ठगों से पीड़ित की बात हुई और उसने बताया कि, आसमान से पैसा नहीं बरसा, इस पर आरोपियों ने अपनी बातों में फंसा कर फिर से थोड़ा इंतजार करने कहता रहा।

पैसा मांगने पर कोई न कोई बहाना बनाकर टालता था

पीड़ित इंतजार करते हुए उसे ठगे जाने का अहसास हुआ, तब वह अपना पैसा वापस मांगने लगा। जब भी पीड़ित अपना पैसा लौटाने के लिए कहता था, तब वह उसे कोई न कोई बहाना बनाकर टाल देता था । इसके बाद दोनों ठग ग्रामीण का पैसा लेकर फरार हो गए। इसके बाद रामगोपाल साहू ने मामले की शिकायत बुधवार 19 अप्रैल को थाने में दर्ज कराई गई।

आरोपी 5 माह से थे फरार

पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू की गई।इस दौरान पुलिस ने गुरुवार के दिन दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। बताया जा रहा है कि, दोनों आरोपी करीब 5 महीने से पीड़ित से पैसा लेकर भाग गए थे। दोनों आरोपी धौराभांठा थाना गिधपुरी क्षेत्र के रहने वाले हैं। फ़िलहाल पुलिस ने दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है ।

Tags:    

Similar News