Chhattisgarh News: होटल मैनेजमेंट में मास्टर की उपाधि देगा रविवि
पं. रविशंकर शुक्ल विवि अब अपने छात्रों को होटल मैनेजमेंट में मास्टर की डिग्री प्रदान करेगा। इसके लिए शासन को प्रस्ताव भेजा गया है। यदि इसे अनुमति मिल जाती है ताे शैक्षणिक सत्र 2023-24 से ही इसे लागू कर दिया जाएगा। इससे संबंधित अध्यादेश शुक्रवार को हुई कार्यपरिषद की बैठक में पारित किया गया।;
हरिभूमि रायपुर समाचार: पं. रविशंकर शुक्ल विवि अब अपने छात्रों को होटल मैनेजमेंट में मास्टर की डिग्री प्रदान करेगा। इसके लिए शासन को प्रस्ताव भेजा गया है। यदि इसे अनुमति मिल जाती है ताे शैक्षणिक सत्र 2023-24 से ही इसे लागू कर दिया जाएगा। इससे संबंधित अध्यादेश शुक्रवार को हुई कार्यपरिषद की बैठक में पारित किया गया। अब तक रविवि अपने छात्रों को होटल एंड टूरिज्म में संयुक्त रूप से डिप्लोमा ही देता रहा है। रविवि से संबंधित कुछ महाविद्यालय होटल मैनेजमेंट में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम संचालित करते हैं, लेकिन रविवि अध्ययनशाला में यह कोर्स उपलब्ध नहीं है। शासन से अनुमाेदन पश्चात नए सत्र से छात्रों के लिए यह पाठ्यक्रम उपलब्ध होने की संभावना है। सीट संख्या, पाठ्यक्रम, फीस, परीक्षा पद्धति सहित अन्य निर्धारण रविवि करेगा। रोजगारोन्मुखी पाठ्यक्रमों को बढ़ावा देने तथा प्लेसमेंट बढ़ाने इस तरह के कोर्स छात्रों के लिए रविवि लागू कर रहा है।
परीक्षा प्रकरण निवारण समिति का गठन
विभिन्न संकाय में पीएचडी के लिए 35 शोधार्थियों को पीएचडी की अधिसूचना का अनुमोदन बैठक में किया गया। श्री रविशंकर शुक्ल अभिनंदन ग्रंथ प्रकाशन के लिए स्वीकृति भी कार्यपरिषद ने प्रदान की। इनके अलावा परीक्षा प्रकरण निवारण समिति बनाने का फैसला लिया गया है। परीक्षा संबंधित सभी तरह के प्रकरणों का निवारण इसके द्वारा किए जाएंगे। रविवि में समस्याएं लेकर आने वाले छात्रों के आधे से अधिक मामले परीक्षा संबंधित ही होते हैं। इनके जल्द निपटान के लिए यह समिति गठित की गई है।
छात्राओं के लिए पगड़ी ऐच्छिक
मई में होने वाले दीक्षांत समारोह के लिए रविवि ने ड्रेसकोड भी निर्धारित कर दिया है। कोविड संक्रमण के बाद पं. रविशंकर शुक्ल विवि मई में पहली बार दीक्षांत आयोजित करने जा रहा है। कोविड के पूर्व दीक्षांत में जो ड्रेसकोड अपनाया गया था, वह ही आगामी दीक्षांत में भी लागू रहेगा। कार्यपरिषद में इस पर भी सहमति बनी। छात्रों के लिए कुर्ता-पैजामा तथा छात्राओं के लिए साड़ी निर्धारित है। कोसा रंग या ऑफ वाइट रंग के परिधान छात्रों को पहनने होंगे। उनके लिए पगड़ी अनिवार्य रहेगी, जबकि छात्राओं के लिए इसे ऐच्छिक किया गया है। पगड़ी रविवि प्रदान करेगा, जबकि अन्य परिधान छात्र-छात्राएं स्वयं लेकर आएंगे।