अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल सवार दो युवकों को रौंदा- एक की दर्दनाक मौत, दूसरा गंभीर...
एक अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल सवार दो युवकों को ठोकर मार दी जिससे एक युवक कि मौके पर ही मौत हो गयी, वही दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। जिसे इलाज के लिए सिम्स बिलासपुर रेफर किया गया है। पढ़िये पूरी खबर-;
कोटा। रतनपुर कॉलेज रोड में एक अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल सवार दो युवकों को ठोकर मार दी जिससे एक युवक कि मौके पर ही मौत हो गयी, वही दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। जिसे इलाज के लिए सिम्स बिलासपुर रेफर किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, रतनपुर थाना में अरविंद नामक लड़का कंप्यूटर ऑपरेटिंग का काम करता था जोकि थाना पारा के पास से अपने किसी परिचित का मोटरसाइकिल लेकर भागवत नामक एक व्यक्ति को छोड़ने उसके घर जा रहा था। उसी दौरान एक अज्ञात वाहन ने लापरवाही पूर्वक चलाते हुए उसके मोटरसाइकिल को ठोकर मार दी। ठोकर इतनी जबरदस्त थी कि अरविंद के सिर पर चोट आई जिसकी वजह से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वही मोटरसाइकिल पर उसके साथ सवार भागवत की भी हालत नाजुक बताई जा रही है जिस सिम्स बिलासपुर रेफर किया गया है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।