UPDATE : जवान के हाथ से बारूद से भरा बॉक्स छूटते ही हुआ ब्लास्ट
रायपुर रेलवे स्टेशन में ब्लास्ट की खबर तत्काल आग की तरह फ़ैल गई. कुछ लोग सोशल मीडिया पर आतंकी घटना की अफवाह उड़ाने लगे. रेलवे स्टेशन जैसे भीड़भाड़ वाले जगह पर ब्लास्ट की खबर वाकई चौंकाने वाली थी. घटना के कुछ देर बाद ही पूरे मामले का पटाक्षेप हो गया. रायपुर रेलवे स्टेशन में ब्लास्ट जवान के हाथ से बारूद से भरा बॉक्स छूटने से हुआ था.;
रायपुर. रायपुर रेलवे स्टेशन में ब्लास्ट की खबर तत्काल आग की तरह फ़ैल गई. कुछ लोग सोशल मीडिया पर आतंकी घटना की अफवाह उड़ाने लगे. रेलवे स्टेशन जैसे भीड़भाड़ वाले जगह पर ब्लास्ट की खबर वाकई चौंकाने वाली थी. घटना के कुछ देर बाद ही पूरे मामले का पटाक्षेप हो गया. रायपुर रेलवे स्टेशन में ब्लास्ट जवान के हाथ से बारूद से भरा बॉक्स छूटने से हुआ था.
जानकारी के अनुसार बॉक्स डेटोनेटर से भरा था. सुबह करीब 6.30 बजे CRPF की स्पेशल ट्रेन प्लेटफार्म नंबर 2 पर खड़ी थी. इसमें जवानों की तीन कंपनियों की शिफ्टिंग हो रही थी. सामान लोडिंग के दौरान विस्फोटक से भरा एक बॉक्स बोगी नंबर 9 के गेट के पास हाथ से छूट गया. इससे ब्लास्ट हो गया. हादसे में हेड कांस्टेबल सुशील चौहान, कांस्टेबल चवन विकास लक्ष्मण, रमेश लाल, रविंद्र कर और दिनेश कुमार पैकरा घायल हो गए.
हेड कांस्टेबल विशाल चौहान को रायपुर के नारायणा हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है. अस्पताल प्रबंधन ने जानकारी दी कि चौहान की कमर, हाथ, पैर और सिर में चोट है. सिर में फ्रैक्चर हो गया है. उनका ऑपरेशन करना पड़ेगा. राहत की बात ये है कि उनकी स्थिति खतरे से बाहर है. बाकी 3 जवान फर्स्ट एड लेकर ट्रेन के साथ रवाना हो गए हैं.देखिये वीडियो -