पुलिस की अवैध वसूली के खिलाफ हंगामा : पैसे देने से मना करने पर तोड़े ट्रकों के शीशे, ट्रक चालकों ने नदी मोड़ पर लगाया जाम... बिना नेम प्लेट वाली वर्दी पहन कर रहे थे वसूली

ट्रक चालकों ने अवैध वसूली की राशि देने से इनकार किया तो पुलिसकर्मियों ने तोड़े वाहनों के शीशे, पुलिस की ज्यादती से नाराज ट्रक चालकों ने हाईवे पर खड़ी की ट्रक, मुंबई-हावड़ा मार्ग पर लगा लंबा जाम। पढ़िए पूरी खबर...;

Update: 2023-05-23 07:32 GMT

मनोज नायक- महासमुंद। छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के ग्राम तुमगांव नदी मोड़ के पास मंगलवार की सुबह हंगामा मच गया। ट्रक चालकों ने पुलिस कर्मियों की अवैध वसूली के खिलाफ ट्रकों को हाईवे पर खड़ा कर रोड जाम कर दिया, जिससे इस मार्ग के दोनों ओर वाहनों की लम्बी लाइन लग गई। ट्रक चालकों ने अवैध वसूली कर रहे पुलिसकर्मियों का वीडियो भी बनाया। जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि कथित तौर पर वसूली कर रहे पुलिस वालों ने वर्दी तो पहनी थी, लेकिन उनकी शर्ट की पाकिट के पास हमेशा लगी रहने वाली नेम प्लेट गायब थी।

Delete Edit

ट्रक के शीशे तोड़ने से चालक हुए आक्रोशित

ट्रक चालकों ने हंगामे के दौरान आरोप लगाया कि इस नेशनल हाईवे पर चलने वाले ट्रकों से पुलिसकर्मी अवैध वसूली करते हैं। अवैध वसूली की राशि देने से इनकार किया तो पुलिसकर्मियों ने वाहनों के शीशे तोड़ दिए। पुलिस की ज्यादती से नाराज ट्रक चालकों ने हाईवे पर ट्रक खड़े कर दिया, जिससे मुंबई हावड़ा मार्ग पर लगा लंबा जाम लग गया।

पुलिस के खिलाफ जमकर की नारेबाजी

इस बात की जानकारी जब जिला प्रशासन को लगी तो उन्होंने मोर्चा संभाला और एसपी को जांच कर त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए है। विदित हो कि ट्रक चालकों के हंगामे और बीच रोड में वाहन खड़े करने से छोटे वाहनों की आवाजाही भी बाधित रही, जो इस चिलचिलाती धूप में परेशान होते दिख रहे थे। उधर ट्रक चालक पुलिस कर्मियों के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे। देखिए वीडियो....




Tags: