आरक्षण पर बवाल : सरकार के विधेयक पर संशोधन प्रस्ताव लाने की तैयारी में भाजपा, संशोधन स्वीकृत होने पर ही सर्वसम्मति से पास कराने की रखी शर्त
रायपुर। छत्तीसगढ़ में आरक्षण को लेकर मचे बवाल के बीच विधानसभा का विशेष सत्र शुरू हो गया है। कल सरकार आरक्षण संशोधन विधेयक लाने वाली है। इस पर भाजपा संशोधन प्रस्ताव लाने की तैयारी में है। भाजपा का कहना है कि, संशोधन प्रस्ताव स्वीकार होगा तभी सर्वसम्मति से विधेयक पारित होगा। बैठक में सर्वसम्मति या संशोधन को लेकर फैसला होगा। इसके लिए विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष के कक्ष में भाजपा विधायक दल की बैठक शुरू है, जिसमें भाजपा के सभी विधायक मौजूद है।
भाजपा विधानसभा में सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के आधार पर संशोधन प्रस्ताव लाएगी, एससी को 13 की जगह 16 प्रतिशत, ईडब्ल्यूएस को 4 की जगह 10 फीसदी आरक्षण देने का संशोधन होगा। भाजपा के इस प्रस्ताव को संयुक्त विपक्ष का समर्थन मिला है। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ और बसपा के विधायक भी इस विधेयक के समर्थन में साथ आए हैं।
सुप्रीम कोर्ट की गाइड लाइन से मिले आरक्षण : कौशिक
वरिष्ठ विधायक धरमलाल कौशिक ने अपने बयान में कहा है कि, राज्य सरकार ने एससी के आरक्षण में कटौती की है, इससे पूरे प्रदेशभर में आक्रोश की स्थिति बनी है। ईडब्ल्यूएस का आरक्षण भी सुप्रीम कोर्ट ने 10 फीसदी तय किया है। उन्होंने कहा कि, सुप्रीम कोर्ट की गाइड लाइन के आधार पर सभी वर्गों को आरक्षण मिले। कल भाजपा इस संबंध में संशोधन प्रस्ताव पेश करेगी।