बजट सत्र: बस्तर में टारगेट किलिंग पर भाजपा का स्थगन प्रस्ताव, हंगामा मचने पर सदन स्थगित
विपक्ष के आरोपों पर सत्ता पक्ष के विधायक भड़क गए। सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी बहस हुई। सदन में जोरदार हंगामा हुआ। विपक्ष ने बस्तर में टारगेट किलिंग पर स्थगन के माध्यम से चर्चा की मांग की है। पढ़िए पूरी खबर…;
रायपुर। विधानसभा के बजट सत्र में विपक्ष ने तीखे-तेवर दिखाए हैं। बस्तर में टारगेट किलिंग का आरोप लगाते हुए विपक्ष ने स्थगन प्रस्ताव के माध्यम से सदन में चर्चा कराने की मांग रखी।
विपक्ष ने भाजपा नेताओं की हत्या कराने का आरोप लगाया। विधायक अजय चंद्राकर ने कहा बस्तर में अघोषित आपातकाल की स्थिति है। हमारे नेताओं का टारगेट किलिंग किया जा रहा है। विपक्ष के आरोपों पर सत्ता पक्ष के विधायक भड़क गए। सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी बहस हुई और सदन में जोरदार हंगामा हुआ। बस्तर में टारगेट किलिंग पर स्थगन प्रस्ताव के माध्यम से चर्चा की मांग विपक्ष ने की है। इसको लेकर विपक्षी विधायक सौरभ सिंह और सत्तापक्ष के अमरजीत भगत में तीखी बहस हुई भारी हंगामे के बीच सदन की कार्रवाई 5 मिनट के लिए स्थगित कर दी गई।
कार्यवाही शुरू होने के बाद फिर स्थगित
विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कहा प्रदेश में नक्सली गतिविधि तेज हो गई हैं। हमारे नेताओं की हत्या की जा रही है। स्थगन प्रस्ताव लाकर चर्चा कराई जाए। बृजमोहन ने सत्ता पक्ष के सदस्यों को कहा कि आपके भी नेताओ की हत्या हुई है, थोड़ा तो शर्म करो। बृजमोहन की टिप्पणी पर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच सदन में तीखी बहस हुई। इसके बाद सदन की कार्यवाही फिर से 10 मिनट के लिए स्थगित की गई।