जाति पर बवाल : नगरपालिका अध्यक्ष पर फर्जी जाति प्रमाण-पत्र बनवाने का आरोप : BJP कार्यकर्ताओं ने 28 दिसंबर तक का दिया अल्टीमेटम

नगरपालिका अध्यक्ष हेमेंद्र गोश्वामी की जाति को लेकर बीजेपी ने सवाल उठाए हैं। प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, विधायक मोहले सहित बीजेपी कार्यकर्ताओ ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर उनके पिछड़ा वर्ग जाति प्रमाण पत्र को फर्जी होने का आरोप लगाया है पढ़िए पूरी खबर ...;

Update: 2022-12-20 13:20 GMT

सैयद वाजिद-मुंगेली। छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में नगरपालिका अध्यक्ष हेमेंद्र गोश्वामी की जाति को लेकर बीजेपी ने सवाल उठाए हैं। प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, विधायक मोहले सहित बीजेपी कार्यकर्ताओ ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर उनके पिछड़ा वर्ग जाति प्रमाण पत्र को फर्जी होने का आरोप लगाया है। 28 दिसम्बर तक नपाध्यक्ष हेमेंद्र गोश्वामी को बर्खास्त करने की मांग की है।

उल्लेखनीय है कि, नगरपालिका अध्यक्ष जाति मामले पर कार्रवाई न होने पर 29 दिसम्बर से नगरपालिका के सामने अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है। इधर नगर पालिका अध्यक्ष ने कहा बीजेपी के 3 पार्षदो ने आज ही कांग्रेस का दामन थामा है। इस वजह से बीजेपी बौखलाहट में है। कलेक्टर की दो टूक जाति मामले में अर्धन्यायिक प्रक्रिया की विधिवत कार्रवाई होगी।

Tags: