डायरिया से मौतों पर बवाल : बीमारी फैलने की जांच के लिए बनी कमेटी, 10 दिन में रिपोर्ट सौंपने के निर्देश
महापौर ने नौ लोगों की जांच कमेटी गठित की स्वीकृति दी है। यह कमेटी सभी मुद्दों की जांच कर 10 दिनों के भीतर अपनी जांच रिपोर्ट पालिका को सौंपेंगी। जांच में यदि संबंधित अधिकारी की लापरवाही सामने आई तो कार्रवाई की जाएगी। पढ़िए पूरी खबर..;
भिलाई। छत्तीसगढ़ के भिलाई नगर पालिक निगम फैले डायरिया और उससे हुई दो लोगों की मौत का यहां की एमआईसी में फिर मुद्दा उठा है। पालिका के सदस्यों ने कहा कि क्षेत्र में डायरिया फैलने का क्या कारण है, इससे हुई दो लोगों की मौत के लिए कौन जिम्मेदार है। इस बात का कारण जानना जरूरी होगा। इन सभी बातों को गंभीरता से लेते हुए महापौर ने नौ लोगों की जांच कमेटी गठित की स्वीकृति दी है। यह कमेटी सभी मुद्दों की जांच कर 10 दिनों के भीतर अपनी जांच रिपोर्ट पालिका को सौंपेंगी। जांच में यदि संबंधित अधिकारी की लापरवाही सामने आई तो कार्रवाई की जाएगी।
डायरिया से हुई मौत पर निगम ने बुलाई बैठक
विदित हो कि इन सब मुद्दों पर चर्चा करने भिलाई नगर निगम में गुरुवार परिषद की बैठक बुलाई गई थी। बैठक में निगम क्षेत्र की कुछ बस्तियों में फैले डायरिया के कारणों को जानने के लिए नौ सदस्यीय समिति का गठन किया गया। यह कमेटी जांच कर 10 दिनों में रिपोर्ट पेश करेगी।
सीमेंटीकरण के लिए एक करोड़ मंजूर
बैठक में 14वें वित्त आयोग के अंतर्गत वार्ड 26 और 27 के ब्लॉक एक से जामुल थाना अटल चौक से बुद्ध बिहार होते हुए एकता चौक तक सीमेंटीकरण के लिए एक करोड़ रुपए की स्वीकृति शासन से मिलने की जानकारी दी गई। महापौर ने सदस्यों को बताया कि इस सड़क का निर्माण मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद किया जा रहा है। उन्होंने इसके स्थल परिवर्तन के लिए अनुशंसा की है। राज्य शासन से अनुमति मिलते ही इसकी स्वीकृति प्रदान की जाएगी।
अब टैक्स की वसूली नई एजेंसी करेगी
इसी तरह बैठक में निगम की माली हालत का भी मुद्दा उठा। टैक्स वसूली नहीं होने से वसूली एजेंसी को बदल दिया गया है। अब निगम क्षेत्र में डोर-टू-डोर राजस्व वसूली का कार्य श्री पब्लिकेशन एंड स्टेट रांची को जिम्मेदारी सौंपी गई है। कंपनी को कार्यादेश जारी करने की अनुशंसा महापौर परिषद ने की है।