वैक्सीन का स्टॅाक खत्म, सभी 200 सेंटर लॅाक, लिंक में सिर्फ रजिस्ट्रेशन ओपन

कोविड संक्रमण की तीसरी लहर के खतरे के बीच रायपुर जिले में वैक्सीन का स्टॉक खत्म होने के साथ ही जिला प्रशासन ने फिलहाल टीका केंद्रों में तालाबंदी कर दी है। आगामी दाे-तीन दिन में वैक्सीन का स्टाॅक मिलने पर सेंटरों को फिर से शुरू करने आदेश जारी किया जाएगा।;

Update: 2021-07-06 00:01 GMT

कोविड संक्रमण की तीसरी लहर के खतरे के बीच रायपुर जिले में वैक्सीन का स्टॉक खत्म होने के साथ ही जिला प्रशासन ने फिलहाल टीका केंद्रों में तालाबंदी कर दी है। आगामी दाे-तीन दिन में वैक्सीन का स्टाॅक मिलने पर सेंटरों को फिर से शुरू करने आदेश जारी किया जाएगा। पहला और सेकंड डोज लगाने वालों में अब तक 9 लाख से ज्यादा लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है जिनमें अधिकतर लोगों को पहला डोज लगा है।

दूसरे डोज के लिए केंद्रों में वेटिंग बढ़ने के साथ स्टॉक की तंगी की वजह से टीका केंद्र बंद किए गए हैं। सोमवार को जिला प्रशासन की ओर से सूचना जारी करते हुए लोगों से अपील की गई है कि जिन्हें वैक्सीन नहीं लगी है वे लिंक में रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया जारी रख सकते हैं। 8 जुलाई को स्टॉक आने के बाद फिर से व्यवस्था बनाई जाएगी।

जिले में वैक्सीनेशन के लिए प्रशासन ने 200 जगहों में टीका केंद्र शुरू किए थे। पिछले शनिवार और रविवार को 22 टीकाकरण केंद्र ही खुल पाए थे। यहां लगभग 5 हजार लोगों ने वैक्सीन लगवाई। अगले दिन सूचना जारी करते हुए प्रशासन ने टीकाकरण केंद्रों को बंद रखने आदेश लागू किया।

दो दिन का बचा स्टॉक भी खत्म

टीकाकरण केंद्र बंद किए जाने के पहले दो दिन स्वास्थ्य विभाग के पास 10 हजार वैक्सीन ही बच गई थी। इन दो दिनों में रखा स्टॉक भी खत्म हो गया। आखिरी रविवार को 5 हजार से ज्यादा लोगों ने टीका लगवाया। इसमें पहला और दूसरा दोनों डोज शामिल है।

जारी आदेश में कहा गया...

जिला रायपुर में कोविड-19 वैक्सीन वर्तमान में अनुपलब्ध होने के कारण सभी टीकाकरण केंद्र आगामी आदेश पर्यंत बंद रहेंगे। जिन व्यक्तियों ने अभी तक वैक्सीन नहीं लगवाई है उन सभी से अपील की जाती है कि वे www.cowin.gov.in पोर्टल पर अपने मोबाइल नंबर से रजिस्ट्रेशन अवश्य करा लें। 8 जुलाई को वैक्सीन उपलब्ध होना संभावित है। पूर्व से रजिस्ट्रेशन करा चुके व्यक्तियों को सामान्य प्राथमिकता दी जाएगी।

दो-तीन में आने की उम्मीद

टीकाकरण केंद्र फिलहाल अभी बंद किए गए हैं। दो-तीन दिन में स्टॉक आने की संभावना है। लोगों से अपील है कि रजिस्ट्रेशन जारी रख सकते हैं। स्टॉक आते ही उन्हें प्राथमिकता दी जाएगी।


Tags:    

Similar News